Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, कई इलाकों में AQI 400 के पार

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या गहराती जा रही है। शुक्रवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गया। सुबह 7 बजे शहर का औसत AQI 332 दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में तो यह 400 के "गंभीर" स्तर को भी पार कर गया।

फाइल फोटो।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से स्थिति लगातार खराब हो रही है, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे राजधानी का औसत एक्यूआई 332 दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के 'गंभीर' स्तर को भी पार कर गया।

दिल्ली एनसीआर की हवा बिगड़ी

दिल्ली -एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता बिगड़ गई है। आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 272, गाजियाबाद में 258, नोएडा में 249, गुरुग्राम में 258 और फरीदाबाद में 166 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 0-50 एक्यूआई 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब', 401-450 'गंभीर' और 450 से ऊपर 'गंभीर प्लस' माना जाता है। इस बीच, दिल्ली ने गुरुवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात का सामना किया, जब न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

End Of Feed