दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर, वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार; मध्यम श्रेणी में पहुंचा AQI

Delhi AQI: दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 211 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। यह मंगलवार के ‘खराब’ श्रेणी के AQI से काफी सुधार है-

दिल्ली का एक्यूआई स्तर (सांकेतिक फोटो)

Delhi AQI: दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 211 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक्यूआई 268 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 211 दर्ज किया गया।

एक्यूआई का स्तर

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में इस सप्ताह लगातार सुधार देखा गया है और सोमवार को यहां एक्यूआई 273 था जबकि रविवार को यह 285 दर्ज किया गया था।

End Of Feed