Delhi AQI Today: दिल्लीवालों को कब मिलेगी पॉल्यूशन से राहत, आज भी छाई धुंध की मोटी परत, 9 जगहों पर AQI 400 पार
Delhi AQI Today: दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ शहर में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के 9 स्थानों का एक्यूआई के पार दर्ज किया जा रहा है। शहर का औसत एक्यूआई भी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। आने वाले दिनों में बारिश होने से एक्यूआई में कुछ सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
दिल्ली की हवा हुई जहरीली
Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ता ही जा रहा है। शहर की आबोहवा फिर एक बार जहरीली हो गई है। रविवार को लगातार दूसरे दिन राजधानी की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10 बजे, समग्र एक्यूआई 395 दर्ज किया गया। राजधानी दिल्ली के कई इलाके घने धुएं की परत से ढक गए है, जिससे दृश्यता कम हो गई। दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए एक बार फिर ग्रैप IV को सख्ती से लागू किया गया है।
नौ स्थानों पर 400 के पार एक्यूआई
दिल्ली के 9 स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, अलीपुर का एक्यूआई 407, रोहिणी 423, पंजाबी बाग 417, वाजीपुर 432, मुंडका 426, आर.के. पुरम 462, आनंद विहार 423, जहांगीरपुरी 437, नरेला 472 में दर्ज किया गया है। उसके अलावा आईटीओ 382, ओखला फेज 2 का 388, अशोक विहार 339, शादीपुर 387, डीटीयू 352 और पूसा 377 दर्ज किया गया है।
दिल्ली में छाई धुंध की परत
दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में धुंध की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे शीतलहर के और तेज होने की संभावना है। सुबह-सुबह दृश्यता कम होने के साथ ठंड बढ़ने की उम्मीद है। इस बीच प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण एक्यूआई में कोई सुधार होने की संभावना बहुत कम है। हालांकि एक्यूआई में 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में थोड़ा सुधार हुआ है। ऐसी हवा में लंबे समय तक रहने से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है। शनिवार शाम को हवा की गति चार किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसकी वजह से प्रदूषण स्तर और बढ़ने की संभावना है। आने वाले दिनों में, दिल्ली में शीतलहर और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हवा की गुणवत्ता खराब बनी रह सकती है। अधिकारियों ने आम लोगों से घर से बाहर की गतिविधियों को कम करने और प्रदूषण विरोधी उपायों का पालन करने की अपील की है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 22 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, राजस्थान में कोल्ड वेव, तो पंजाब-हरियाणा में जारी कोहरे का अलर्ट
Noida Fire: सेक्टर 65 में स्थित कंपनी में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी दमकल की 15 गाड़ियां
लापरवाही.. बहराइच में टूर पर गए स्कूली बच्चे खतरनाक जंगल में फंसे, ऐसे बचाई गई जान
Bihar Weather: बिहार में जल्द बदलेगा मौसम, इस दिन बारिश के आसार, तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कोहरे और शीतलहर का अटैक, बारिश से गिरेगा तापमान, जानें आगामी दिनों में मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited