Delhi Air Pollution: दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब, 300 पार दर्ज हुआ AQI, विवेक विहार में सबसे प्रदूषित हवा

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में जहर खुला हुआ है। आज सुबह राजधानी का एक्यूआई 300 पार पहुंच गया। इस दौरान सबसे अधिक एक्यूआई विवेक विहार में 359 दर्ज किया गया। जिसे बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है।

Delhi pollution (1)

सांकेतिक फोटो

Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 313 था। पिछले कुछ दिनों में एक्यूआई का स्तर तेजी से बढ़ा है, जो एक बुरी स्थिति की ओर इशारा करता है। प्रदूषण में ये बढ़ोतरी खराब मौसम के कारण हुई है, जिसने स्थिति को और खराब बना दिया है।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI

सोमवार सुबह तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई की चिंता बढ़ाने वाली रीडिंग मिली। आनंद विहार में एक्यूआई 357 था, जबकि अशोक विहार में 335 था। वहीं, जहांगीरपुरी, पंजाबी बाग, पटपड़गंज और वजीरपुर जैसे इलाकों में एक्यूआई 322 से 347 के बीच रहा। इस बीच, विवेक विहार में सबसे अधिक एक्यूआई 359 दर्ज किया गया, जो दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीरता को दिखाता है। आर के पुरम, चांदनी चौक और नजफगढ़ जैसे इलाकों में भी एक्यूआई 300 से ऊपर रहा, जिससे इन इलाकों को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया।

इन वजहों से दिल्ली की हवा खराब

हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारणों में शांत हवाएं, हवा की दिशा का बदलना, धुंध और हवा की ऊंचाई में कमी शामिल हैं। इसके अलावा, सोमवार सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे स्थिति और खराब हो गई। इस कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई और प्रदूषण के कण हवा में फंस गए, जिससे हवा की गुणवत्ता और बिगड़ी। आने वाले दिनों में, दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि एक्यूआई 3 से 4 फरवरी तक 'बहुत खराब' श्रेणी में रहेगा। वर्तमान प्रदूषण स्तरों का असर निवासियों के स्वास्थ्य पर जारी रह सकता है, इसलिए सूचित रहना और जरूरी सावधानी बरतना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।

ये भी पढ़ें - UP Weather Today: आज से बिगड़ेगा यूपी का मौसम, तीन दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, तापमान में भी गिरावट के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिससे ट्रैफिक में दिक्कतें आ सकती हैं। आने वाले दिनों में बादल छाए सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम में बदलाव का कारण सक्रिय मौसम विक्षोभ बताया जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में दिन में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और रात में 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited