Delhi Air Quality: दिवाली पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही, शहर में धुंध की मोटी परत छाई रही

पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट देखी गई है। बुधवार को भी, शहर का AQI स्तर "बहुत खराब" श्रेणी में रहा, इस चिंता के बीच कि दिवाली पर पटाखे फोड़ने के मद्देनजर इसके और खराब होने की संभावना है।

दिवाली पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब'

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शहर के 39 स्टेशनों पर औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 7 बजे 329 (बहुत खराब) रहा। आनंद विहार में सबसे खराब AQI 419 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता गुरुवार सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई, शहर के कुछ हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई रही, जबकि राष्ट्रीय राजधानी के निवासी आज दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शहर के 39 स्टेशनों पर औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 7 बजे 329 (बहुत खराब) रहा। शून्य से 50 के बीच का AQI 'अच्छा' माना जाता है; 51 से 100 'संतोषजनक'; 101 से 200 'मध्यम'; 201 से 300 'खराब'; 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 'गंभीर' है।

End Of Feed