Delhi News: किसान आंदोलन के चलते दिल्ली हवाई अड्डे ने जारी की एडवाइजरी, समय पर पहुंचने के लिए दिए सुझाव; पढ़ें पूरी खबर

Airport Advisory Delhi Farmers Protest(दिल्ली हवाई अड्डे ने जारी की एडवाइजरी): 13 फरवरी को दिल्ली कूच के लिए आ रहे किसानों को देख दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें प्रवाभित यातायात और वैकल्पिक मार्गों को सूचित रहते हुए यात्रा करने की सलाह दी गई है।

दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

Airport Advisory Delhi Farmers Protest(दिल्ली हवाई अड्डे की एडवाइजरी): किसानों की 'दिल्ली चलो' मार्च के चलते दिल्ली के बॉर्डर पर जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू की गई है। दूसरी तरह बॉर्डर बंद होने के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन और बंद रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। किसान आंदोलन के चलते कई मार्गों पर जाम रहने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थिति को देखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि वह संभावित देरी, वैकल्पिक मार्गों को देखते हुए यात्रा करें ताकि समय हवाई अड्डे पर समय से पहुंचकर अपनी फ्लाइट ले सकें।

Delhi Farmers Protest: दिल्ली हवाई अड्डे ने जारी की एडवाइजरी

किसान अपनी मांगों को पूरा करने के लिए और सरकार पर दबाव बनाने के लिए आज दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी तरह दिल्ली पुलिस किसानों को रोकने के लिए और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा रही है। इसके साथ ही दिल्ली के कई मांगों को डायवर्ट किया है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जाम की उम्मीद भी जताई जा रही है। यातायात प्रभावित होने के पूरी संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों के एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लिखा है 'दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर 13 फरवरी को होने वाले किसानों के विरोध के कारण , यातायात डायवर्जन रहेगा। कमर्शियल वाहनों के लिए 12 फरवरी को यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किया गया है।

End Of Feed