Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को क्यों दी गई थी झूठी बम की धमकी, गिरफ्तार नाबालिग ने किया खुलासा

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को फर्जी बम की धमकी देने के मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग ने खुलासा किया है कि उसने बम की झूठी जानकारी क्यों भेजी थी। दरअसल, उसने ईमेल के जरिए एक विमान में बम होने की झूठी सूचना दी थी।

फाइल फोटो।

Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे को ईमेल भेजकर बम की धमकी देने के मामले में खुलासा हुआ है। दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की झूठी सूचना देने के आरोप में 13 वर्षीय एक लड़के को पकड़ा गया है, जिसने बताया है कि आखिरकार झूठी बम की धमकी क्यों दी गई थी।

विमान में बम होने की झूठी सूचना

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) ऊषा रंगनानी ने बताया कि लड़के ने कुछ दिन पहले बम की झूठी सूचना देते हुए फोन करने वाले एक अन्य किशोर से जुड़ी खबरों से प्रभावित होकर महज मजाक में ईमेल भेजा था। रंगनानी ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई थी, जब 18 जून को दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की धमकी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई।

विमान में नहीं मिला था बम

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी दिशा निर्देश, प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और आपात स्थिति की घोषणा की गई। हालांकि, जांच के दौरान सूचना झूठी साबित हुई।

End Of Feed