Delhi News: दिल्ली में धुंध से कोई राहत नहीं, जीरो विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट हुई लेट

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कम दृश्यता का असर फ्लाइट पर पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों के जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट अपने तय समय से लेट चल रही है।

कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने में फ्लाइट हुई लेट

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरा अभी भी बरकरार है। लंबे समय से कोहरे की मार झेल रही दिल्ली को आने वाले दिनों में धुंध से राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। कोहरे का कारण कम दृश्यता से यातायात बहुत प्रभावित हो रहा है। दिल्ली ही नहीं इससे सटे इलाकों में भी कोहरा बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर के कई क्षेत्रों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

संबंधित खबरें

कोहरे के कारण न केवल सड़क यातायात बल्कि रेलवे यातायात और साथ में हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है। पिछले कई दिनों से फ्लाइटों में देरी और डायवर्जन की जानकारी सामने आ रही है। पिछले दिनों की बात करें तो दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण दृश्यता केवल 150 से 200 मीटर तक की दर्ज की गई थी। 4 जनवरी यानी आज की दृश्यता भी ऐसी ही बनी हुई है। पिछले दिनों के जैसे ही आज भी कोहरे की स्थिति वैसे के वैसे ही है।

संबंधित खबरें

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की उड़ान में देरी

संबंधित खबरें
End Of Feed