IGR Airport: खुलने वाला है दिल्ली हवाई अड्डे का नया टर्मिनल, इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स

IGR Airport: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टी-1 टर्मिनल को 17 अगस्त से परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा।

Indira Gandhi Airport

फोटो

IGR Airport: दिल्ली हवाई अड्डे की परिचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बुधवार को कहा कि नया टी1 टर्मिनल 17 अगस्त से परिचालन में आ जाएगा। डायल ने कहा कि एयरलाइन कंपनियां इंडिगो और स्पाइसजेट अपने घरेलू परिचालन का एक बड़ा हिस्सा नए टर्मिनल पर ले जाने की तैयारी में हैं। टी1 टर्मिनल की छत का एक हिस्सा जून में ढह जाने के बाद वहां परिचालन रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें - Bihar Airport List: रोमांचक होगा आसमान का सफर, बिहार से सीधे फ्लाइट लेकर जा सकते हैं विदेश

नया टर्मिनल डायल द्वारा चरण 3ए विस्तार परियोजना के भाग के रूप में विकसित किया गया है। डायल ने बयान में कहा, “योजना के अनुसार, स्पाइसजेट 17 अगस्त से अपनी 13 उड़ानों को टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित करेगी और इसके बाद इंडिगो दो सितंबर से अपनी 34 उड़ानों को टी2 और टी3 से वापस टी1 पर ले जाएगी। नए टर्मिनल 1 का उद्घाटन मार्च में हुआ था। दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं।

जानकारी के मुताबिक, दूसरी एयरलाइंस के तौर पर इंडिगो की फ्लाइट का संचालन होगा। टर्मिनल बंद होने से पहले भी यहां से स्पाइसजेट की उड़ानें संचालित होती थीं। हालांकि, यहां की छत टूटने के पहले इंडिगो की फ्लाइट यहां से संचालित होती थी, जिन्हें हादसे के बाद टर्मिनल-2 में स्थानातरित कर दिया गया था। अब ये फिर से टर्मिनल-1 से संचालित होंगी।

हादसे में एक शख्स की हुई थी मौत

जब टर्मिनल-1 की बिल्डिंग का हिस्सा गिरा था तो चश्दीदो के मुताबिक इतनी तेज आवाज हुई जैसे कि मानो बादल फट गया हो या फिर बिजली गिर गई हो और जब देखा तो उनके होश उड़ गए। छत गिरी हुई थी। पैसेंजर गाड़ियों से उतर रहे थे। कुछ गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई थी तो वही कुछ लोग घायल अवस्था में थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए थे। मृतक के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा और घायलों को 3 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited