Farmer Protest: 6 मार्च को फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, बॉर्डर्स पर कड़ी हुई सुरक्षा, 10 को होगा 'रेल रोको आंदोलन'

Farmer Protest: किसान 6 मार्च को फिर से दिल्ली कूच करने वाले हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर्स पर एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बॉर्डर पर बेरिकेडिंग और पुलिस फोर्स भी लगी हुई है।

Farmer protest

किसान फिर करेंगे दिल्ली कूच

Farmer Protest: किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच की तैयारी में है। 6 मार्च को देशभर के किसान दिल्ली कूच करने वाले हैं, हालांकि इस दौरान पंजाब और हरियाणा के किसान इस दिल्ली चलो आंदोलन में शामिल नहीं होंगे। इस दौरान दिल्ली के सभी बॉर्डर्स पर सुरक्षा व्यवस्था फिर से कड़ी कर दी गई है। इन बॉर्डर्स पर दिल्ली पुलिस के जवान भी मौजूद और यहां पर कई लेयर्स की बैरिकेडिंग भी की गई है। 6 मार्च को दिल्ली चलो आंदोलन के बाद किसान 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन भी करने वाले हैं।

दिल्ली बॉर्डर्स पर कड़ी हुई सुरक्षा

राजधानी दिल्ली के बॉर्डर्स पर एक बार फिर से कड़ी सुरक्षा देखने को मिलने वाली है। किसानों के दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए बॉर्डर्स पर फिर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही कई रास्तों को भी बंद किया गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर NH 24 के नीचे वाले रास्ते को बंद कर दिया है, ऊपर अभी के रास्तों को खोला गया है लेकिन वहां पर भी पारा मिलिट्री और दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद है, इसके अलावा सीमेंट के बैरिकेड या ट्रिपल लेयर बैरिकेडिंग भी बॉर्डर्स पर देखने को मिल रही है।

किसानों की रणनीति

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने रविवार को कहा कि 6 मार्च को देश के पंजाब हरियाणा को छोड़कर अन्य राज्यों के किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे। इस दौरान पंजाब-हरियाणा के खनौरी-शंभू बॉर्डर पर ही आंदोलन करते रहेंगे। ये किसान 13 फरवरी से खनौरी-शंभू बॉर्ड पर डटे हुए हैं और आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने 10 मार्च को देशभर में चार घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन का भी ऐलान किया है। इसके बाद 14 मार्च को रामलीला मैदान में किसान महापंचायत भी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited