Delhi Amritsar Bullet Train: दिल्ली से अमृतसर के लिए भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानिए किस शहर में होगा ठहराव

Delhi Amritsar Bullet Train: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अमृतसर के लिए प्रस्तावित हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का सोनीपत में ठहराव तय किया गया है।

Delhi Amritsar Bullet Train

दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन

नई दिल्ली: मुंबई-अहमदाबाद और दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के बाद दो और शहरों के लिए इस हाई स्पीड गाड़ी को चलाने के लिए प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। अब राजधानी दिल्ली से पंजाब के अमृतसर तक के लिए बुलेट ट्रेन प्रस्तावित है। खात बात यह है कि इस रूट पर बुलेट ट्रेन का सोनीपत में भी ठहराव होगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन (NHSRCL) ने यह जानकारी सार्वजनिक की है।

475 किलोमीटर का सफरNHSRCL के मुताबिक, इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स परियोजना का निर्माण 2025 में शुरू होने की संभावना है। दिल्ली से अमृतसर तक की दूरी 475 किलोमीटर है। इस रूट पर कुल 10 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, ब्यास और अमृतसर शामिल हैं।

350 किलोमीटर की रफ्तार

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत में बुलेट ट्रेन स्टेशन ( Bullet Train Station) का निर्माण सोनीपत-रेवाड़ी रोड पर प्रस्तावित है। यह स्टेशन सोनीपत शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित रहेगा। दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटे रहने वाली है। यह ट्रेन दिल्ली से अमृतसर तक का सफर लगभग 3 घंटे में तय करेगी। मीडिया में छपी खबरों के हवाले से बुलेट ट्रेन के सोनीपत में ठहराव से इस जिले के लोगों को दिल्ली, अमृतसर और अन्य प्रमुख शहरों के बीच आने-जाने में सहूलियत होगी। इस ट्रेन के संचालन से आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

हरियाणा सरकार भी उत्साहित

दैनिक जागरण के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने भी रैपिड रेल, आर्बिटल रेल कॉरिडोर, मारुति उद्योग और सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण के बाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के कार्यों के लिए अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तमाम तरह की मंजूरी देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही किसानों के साथ तालमेल कर जमीन अधिग्रहण का कार्य समय पर करने को कहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited