Delhi Amritsar Bullet Train: दिल्ली से अमृतसर के लिए भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानिए किस शहर में होगा ठहराव

Delhi Amritsar Bullet Train: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अमृतसर के लिए प्रस्तावित हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का सोनीपत में ठहराव तय किया गया है।

दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन

नई दिल्ली: मुंबई-अहमदाबाद और दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के बाद दो और शहरों के लिए इस हाई स्पीड गाड़ी को चलाने के लिए प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। अब राजधानी दिल्ली से पंजाब के अमृतसर तक के लिए बुलेट ट्रेन प्रस्तावित है। खात बात यह है कि इस रूट पर बुलेट ट्रेन का सोनीपत में भी ठहराव होगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन (NHSRCL) ने यह जानकारी सार्वजनिक की है।

संबंधित खबरें

475 किलोमीटर का सफरNHSRCL के मुताबिक, इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स परियोजना का निर्माण 2025 में शुरू होने की संभावना है। दिल्ली से अमृतसर तक की दूरी 475 किलोमीटर है। इस रूट पर कुल 10 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, ब्यास और अमृतसर शामिल हैं।

संबंधित खबरें

350 किलोमीटर की रफ्तार

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत में बुलेट ट्रेन स्टेशन ( Bullet Train Station) का निर्माण सोनीपत-रेवाड़ी रोड पर प्रस्तावित है। यह स्टेशन सोनीपत शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित रहेगा। दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटे रहने वाली है। यह ट्रेन दिल्ली से अमृतसर तक का सफर लगभग 3 घंटे में तय करेगी। मीडिया में छपी खबरों के हवाले से बुलेट ट्रेन के सोनीपत में ठहराव से इस जिले के लोगों को दिल्ली, अमृतसर और अन्य प्रमुख शहरों के बीच आने-जाने में सहूलियत होगी। इस ट्रेन के संचालन से आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed