Delhi AQI:...और खराब हो रही है दिल्ली की हवा, एयर क्वालिटी में गिरावट जारी, AQI 400 से ऊपर

Delhi AQI: हवाओं की मदद से प्रदूषण से मिली अस्थायी राहत, ज़्यादा दिन नहीं रही, क्योंकि दिवाली के बाद भी वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी रही।

और खराब हो रही है दिल्ली की हवा

Delhi AQI News: दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को भी खराब रही, शहर के आसमान में घना कोहरा छाया रहा। समीर मोबाइल ऐप के अनुसार, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर पहुँच गई, जहाँ रात 9 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 424 था।दिवाली के बाद भी शहर के कई स्थानों पर वायु प्रदूषण में वृद्धि देखी गई। रिपोर्ट के अनुसार, पंद्रह निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता के स्तर को 'गंभीर' क्षेत्र में दर्ज किया, जहाँ AQI रीडिंग 400 से अधिक थी।

वायु प्रदूषण को “गंभीर क्षेत्र” में दर्ज करने वाले निगरानी स्टेशन अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, एनएसआईटी द्वारका, नजफगढ़, नेहरू नगर, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, वजीरपुर और विवेक विहार से थे।

End Of Feed