दिल्ली के लिए राहत भरी खबर, कई दिनों बाद एयर क्वालिटी में सुधार; 200 के नीचे आया AQI

Delhi AQI: दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर है। राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 161 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। यह मंगलवार के ‘खराब’ श्रेणी में था। लेकिन, बुधवार और गुरुवार को AQI में काफी सुधार हुआ है-

दिल्ली का एक्यूआई स्तर (सांकेतिक फोटो)

Delhi AQI: दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को एक्यूआई 211 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी’ श्रेणी में आता है। वहीं मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 268 रहा जो खराब श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 161 दर्ज किया गया। दिल्ली में पिछले दो दिनों से वायु प्रदूषण में सुधार दर्ज किया गया है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली एक्यूआई में सुधार

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बृहस्पतिवार को सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता डाटा दर्ज करने वाले 38 निगरानी केंद्रों में से केवल छह केंद्रों ने एक्यूआई का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में होने की सूचना दी।

End Of Feed