Delhi AQI Today: एक बार फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, एक्यूआई 400 के पार
Delhi AQI: दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर बिगड़ने लगी है। शहर की खराब होती हवा के कारण लोगों को फिर सांस लेने में परेशानी होने लगी है। दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। स्थिति को देखते हुए ग्रैप-4 के नियम और प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।
एक बार फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा
Delhi AQI: दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत में वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया था। कुछ दिन के सुधार के बाद अब दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। सोमवार रात शहर का एक्यूआई 400 तक पहुंच गया। आज सीपीसीबी के 11 बजे के अपडेट के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 431 दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता के गंभीर श्रेणी में होने के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण लागू कर करने का फैसला लिया गया है। बीते दिनों हवा में आए सुधार के बाद ग्रैप 4 के नियमों को वापस लिया गया था। लेकिन एक बार वायु गुणवत्ता के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के कारण ग्रैप के प्रतिबंधों और नियमों को लागू किया गया है।
400 पहुंचा दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक
दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को रात 9 बजे 399 पर पहुंच गया और 10 बजे 400 के पार पहुंच गया। वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई, जिसके चलते आपातकालीन बैठक में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को फिर से लागू करने का फैसला लिया गया। सीएक्यूएम ने एक बयान जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुसरण करते हुए उप-समिति ग्रैप के तहत अनुसूची के चौथे चरण को तत्काल प्रभाव से लागू करती है, जिसे 13 दिसंबर को व्यापक रूप से संशोधित और जारी किया गया था।
सीएक्यूएम की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया गया है, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि यदि आयोग को एक्यूआई 350 के स्तर को पार करता हुआ मिलता है, तो तीसरे चरण उपायों को लागू किया जाना चाहिए और अगर एक्यूआई 400 को पार करता है, तो चौथे चरण के उपायों को फिर से लागू किया जाना चाहिए। इससे पहले पूरे एनसीआर में ग्रैप 3 की पाबंदियां लगाई गई थी, क्योंकि एक्यूआई 350 के स्तर को पार कर गया था।
एनसीआर क्षेत्रों का एक्यूआई
दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्रों के एक्यूआई की बात करें को आज फरीदाबाद का एक्यूआई 376 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। वहीं गुरुग्राम का एक्यूआई 374 दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 426 और गाजियाबाद का 415 दर्ज किया गया है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर गैप की उप-समिति की नजर
वायु गुणवत्ता के मापदंडों में और भी गिरावट दर्ज की गई है, जो दिल्ली में मिश्रण परत की ऊंचाई में भारी कमी और शून्य-हवा की स्थिति के चलते हुई। इसके परिणामस्वरूप, ग्रैप पर उप-समिति दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही थी। उप-समिति ने यह नोट किया कि वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर लगभग 400 के आंकड़े को छूने वाला था, यानी 9 बजे 399 था और 10 बजे 401 पर रिकॉर्ड किया गया, जो 400 के आंकड़े को पार कर गया।
बता दें कि ग्रैप में कुल चार चरण आते हैं। पहला चरण तब लागू होता है, जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच रहता है। इसके बाद दूसरा चरण एक्यूआई 301 से 400 के बीच रहने पर लागू होता है, जबकि तीसरा चरण एक्यूआई 401 से 450 रहने पर लागू किया जाता है। वहीं, चौथे चरण में एक्यूआई के 450 से अधिक होने पर इसे अमल में लाया जाता है।
(इनपुट-आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
मथुरा में साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited