Delhi: दिल्‍ली-एनसीआर वालों अब खुश हो जाओ! अगले हफ्ते इस दिन खुलने जा रहा रहा है आश्रम फ्लाईओवर

Delhi: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी है। आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के खुलने की डेट आ गई है। इस फ्लाईओवर को वाहन चालकों के लिए 28 फरवरी को खोल दिया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन कर वाहनों का आवगमन शुरू करेंगे। इसके शुरू होने के बाद दिल्‍ली, नोएडा और गाजियाबाद के बीच सफर करने वालों को राहत मिलेगी।

आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का कार्य पूरा

मुख्य बातें
  • आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का निर्माण कार्य हुआ पूरा
  • मुख्‍यमंत्री केजरीवाल 28 फरवरी को करेंगे उद्घाटन
  • दिल्‍ली-नोएडा और गाजियाबाद आने-जाने वालों को राहत


Delhi: दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों के लिए गुड न्‍यूज है। लंबे इंतजार के बाद आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के खुलने की डेट आ गई है। इस फ्लाईओवर को आगामी 28 फरवरी को वाहनों के आवगमन के लिए खोल दिया जाएगा। आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। यह जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, कुछ छोटे-मोटे कार्य बचे हैं, जिन्‍हें पूरा किया जा रहा है। अब मुख्‍य तैयारी इसके उद्घाटना समारोह को लेकर हो रही है। सीएम केजरीवाल के हाथों इसके उद्घाटन की पुष्टि भी हो चुकी है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, आश्रम फ्लाईओवर दिल्‍ली सरकार का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है। इसके एक्सटेंशन निर्माण के कारण यह फ्लाईओवर बीते डेढ़ माह से बंद है। जिसकी वजह से रोजाना लाखों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्‍ल्‍यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस उद्घाटन समारोह को भव्‍य तरीके से मनाया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस की तरफ से इस फ्लाईओवकर एक्सटेंशन के उद्घाटन की पुष्टि कर दी गई है। इस उद्घाटन समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे। इसके खुलने के बाद दिल्‍ली-नोएडा और गाजियाबाद आने-जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें

दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहतआपको बता दें कि छह लेन के आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन निर्माण का साल जनवरी में शुरू हुआ था। करीब 1.4 किलोमीटर फ्लाईओवर एक्सटेंशन निर्माण के कारण इसे 45 दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से वाहन चालकों को जनवरी माह से ही वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर दिल्‍ली से नोएडा और गाजियाबाद के बीच सफर करना पड़ता था। इसकी वजह से लोगों को घंटो जाम में जूझना पड़ रहा था, लेकिन अब इससे राहत मिलेगी। अब वाहन चालक आश्रम से लोएडा तक सिग्‍नल फ्री सफर कर सकेंगे। इसके शुरू होने के बाद महारानी बाग इंटरसेक्शन और रिंग रोड डीएनडी जंक्शन से वाहनों की भीड़ को कम करने का कार्य किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, कई बड़े प्रोजेक्‍ट चल रहे हैं, जिनके पूरा होने के बाद दिल्‍ली के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed