आज से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू, सीएम रेखा गुप्ता कल पेश करेंगी Delhi Budget

Delhi Budget Session: आज से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। पांच दिवसीय बजट सत्र 28 मार्च तक जारी रहेगा। जिसमें पहले दिन उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा। मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी।

delhi assembly

सांकेतिक फोटो

Delhi Assembly Budget Session: दिल्ली में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी सरकार का पांच दिवसीय बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह बजट सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे खीर समारोह के साथ शुरू होगा। सत्र के पहले दिन 2024 के लिए दिल्ली परिवहन निगम पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि पहले दिन सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा या नहीं। सोमवार को सरकार ने किसानों और व्यापारियों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है, जिनसे बजट में शामिल करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं।

मंगलवार को पेश होगा दिल्ली का बजट

कार्यसूची के अनुसार, सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी और उसके बाद विशेष उल्लेख (नियम-280) होगा, जिसके तहत विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित और सामान्य रूप से दिल्ली के लोगों को प्रभावित करने वाले मामलों को अध्यक्ष की अनुमति से उठाएंगे। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिनके पास वित्त विभाग भी है, भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी, जिसका शीर्षक "विकसित दिल्ली" होने की संभावना है।

इन मुद्दों पर केंद्रित होगा दिल्ली का बजट

मामले से अवगत लोगों के अनुसार, नाम के अनुरूप, दिल्ली बजट 2025-26 में बुनियादी ढांचे के विकास, यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों के लिए प्रावधान शामिल होंगे। इसमें 2,500 रुपये मासिक भत्ते के लिए वित्तीय प्रावधान भी शामिल होने की उम्मीद है, जिसका वादा भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए किया था।

ये भी पढ़ें - नवरात्र में वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने का है प्लान, हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हुई उड़ान

बजट प्रस्तुति के बाद, वित्तीय आवंटन और नीतिगत पहलों का विश्लेषण करने के लिए 26 मार्च (बुधवार) को एक सामान्य चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा 27 मार्च (गुरुवार) को प्रस्तावित बजट पर विचार-विमर्श करेगी और मतदान करेगी। विधानसभा 27 मार्च (गुरुवार) को बजट पर विचार-विमर्श करेगी और मतदान करेगी। सत्र 28 मार्च तक चलेगा, जिसके दौरान सदन विभिन्न विधायी कार्य करेगा।

स्पीकर गुप्ता ने कहा, "बजट सत्र विधायी कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण अवधि है, जिसके दौरान प्रमुख वित्तीय और नीतिगत मामलों पर चर्चा की जाएगी और उन पर निर्णय लिया जाएगा। सत्र को 24 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक चलने की संभावना है, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर विस्तार का प्रावधान है।" पांच दिनों में से प्रत्येक दिन प्रश्नकाल शामिल होगा। अंतिम दिन, विधायकों को शासन और लोक कल्याण पर अपने प्रस्ताव पेश करने और उन पर बहस करने की अनुमति होगी। स्पीकर गुप्ता ने सत्र को सफल बनाने के लिए शिष्टाचार बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। भाजपा नेताओं के अनुसार, बजट 2025-26 दिल्ली के लोगों से प्राप्त सुझावों के आधार पर बनाया गया है।

ईमेल पर मिले 3303 सुझाव

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "हमें ईमेल पर 3,303 सुझाव और व्हाट्सएप पर 6,982 संदेश मिले। हमने उन सभी सुझावों पर ध्यानपूर्वक विचार किया है। हमने आम आदमी की सभी जरूरतों जैसे पानी और बिजली के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है। यह बजट जलभराव की समस्याओं के समाधान, यमुना नदी की सफाई, वायु प्रदूषण से निपटने, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित दिल्ली के सपने को पूरा करता है।"

डीटीसी पर सीएजी रिपोर्ट पर भी होगा फोकस

बजट के अलावा, विधानसभा डीटीसी पर सीएजी रिपोर्ट पर भी ध्यान केंद्रित करेगी - जिसका शीर्षक "दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) का कामकाज" है - दिल्ली विधानसभा ने पिछले महीने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और आबकारी नीतियों पर दो अन्य सीएजी रिपोर्ट पेश की हैं। 2017-2018 से लंबित ऐसी 14 रिपोर्टों को पेश करना 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा द्वारा किया गया चुनावी वादा था।

भाजपा का पूर्व आप सरकार पर रहा आरोप

भाजपा ने लगातार पूर्व आप सरकार पर इन रिपोर्टों को पेश न करने का आरोप लगाया है, उनका दावा है कि पार्टी "दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में अपने शासन के दौरान की गई अनियमितताओं" को छिपाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली का पिछला बजट आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पिछले साल मार्च में 76,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ पेश किया था। तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली का बजट 2024 "राम राज्य" थीम पर पेश किया था।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited