आज से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू, सीएम रेखा गुप्ता कल पेश करेंगी Delhi Budget

Delhi Budget Session: आज से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। पांच दिवसीय बजट सत्र 28 मार्च तक जारी रहेगा। जिसमें पहले दिन उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा। मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी।

सांकेतिक फोटो

Delhi Assembly Budget Session: दिल्ली में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी सरकार का पांच दिवसीय बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह बजट सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे खीर समारोह के साथ शुरू होगा। सत्र के पहले दिन 2024 के लिए दिल्ली परिवहन निगम पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि पहले दिन सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा या नहीं। सोमवार को सरकार ने किसानों और व्यापारियों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है, जिनसे बजट में शामिल करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं।

मंगलवार को पेश होगा दिल्ली का बजट

कार्यसूची के अनुसार, सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी और उसके बाद विशेष उल्लेख (नियम-280) होगा, जिसके तहत विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित और सामान्य रूप से दिल्ली के लोगों को प्रभावित करने वाले मामलों को अध्यक्ष की अनुमति से उठाएंगे। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिनके पास वित्त विभाग भी है, भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी, जिसका शीर्षक "विकसित दिल्ली" होने की संभावना है।

इन मुद्दों पर केंद्रित होगा दिल्ली का बजट

मामले से अवगत लोगों के अनुसार, नाम के अनुरूप, दिल्ली बजट 2025-26 में बुनियादी ढांचे के विकास, यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों के लिए प्रावधान शामिल होंगे। इसमें 2,500 रुपये मासिक भत्ते के लिए वित्तीय प्रावधान भी शामिल होने की उम्मीद है, जिसका वादा भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए किया था।

End Of Feed