दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'चुनाव जीतने पर BJP दिल्ली की झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी', केजरीवाल का आरोप-Video

Delhi Chunav 2025: दिल्ली की शकूर बस्ती इलाके में झुग्गियों का दौरा करने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने भाजपा पर पांच साल तक झुग्गीवासियों की अनदेखी करने और फिर केवल चुनाव के दौरान वोट के लिए उनसे संपर्क करने का आरोप लगाया।

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की शकूर बस्ती में झुग्गियों का दौरा करने के बाद, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा झुग्गीवासियों से प्यार नहीं करती और उन्हें 'कीड़े'समझती है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि अगर भाजपा 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव जीतती है तो वह शहर की झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी।

केजरीवाल की यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उन पर अपने 'शीशमहल' (दिल्ली के मुख्यमंत्री के निवास) में महंगे शौचालय बनाने का आरोप लगाने के एक दिन बाद आई है, जो 'दिल्ली की पूरी झुग्गियों से भी महंगे थे'

केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी झुग्गीवासियों से प्यार नहीं करती। यह अमीरों की पार्टी है। झुग्गीवासियों से इनका क्या लेना-देना? ये झुग्गीवासियों को कीड़े-मकौड़े समझते हैं। चुनाव से पहले झुग्गीवासियों के वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद झुग्गीवासियों की जमीन चाहते हैं।'

End Of Feed