Delhi Chunav:कांग्रेस का 25 लाख तक के फ्री इलाज का किया ऐलान, 'जीवन रक्षा योजना' की घोषणा

Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की यह दूसरी 'गारंटी' है। इससे पहले उसने 'प्यारी दीदी योजना' की घोषणा की थी जिसके तहत उसने दिल्ली की पात्र महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है।

प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत उसने सत्ता में आने पर दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि यह दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी साबित होगी।

दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।गहलोत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। मेरा मानना है कि यह देश के लिए भी जरूरी है।' गहलोत ने यह भी कहा कि प्रस्तावित योजना दिल्लीवासियों की स्वास्थ्य देखभाल संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

End Of Feed