Delhi Chunav: 'UP में 24 घंटे बिजली आती है क्या...?' दिल्ली में CM योगी की रैली पर केजरीवाल का पलटवार

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी गहमा-गहमी के बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रैली करके केजरीवाल को चुनौती दी इस पर केजरीवाल ने भी पलटवार किया है।

सीएम योगी और अरविंद केजरीवाल

मुख्य बातें
  • सीएम योगी ने कहा था दिल्ली के सीएम केजरीवाल क्या अपने मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगा सकते हैं?
  • इसपर केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सीएम योगी को घेरा
  • केजरीवाल ने कहा,'यूपी वाले गलत पार्टी को वोट देने की कीमत चुका रहे हैं उन्हें बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है'

दिल्ली चुनाव में प्रचार का जोर तेजी पकड़ रहा है कि 23 जनवरी यानी गुरूवार को दिल्ली के किराड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में वह अपनी कैबिनेट के साथ यदि प्रयागराज के संगम में स्नान कर सकते हैं तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल क्या अपने मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगा सकते हैं?

यूपी के सीएम ने कहा कि आज दिल्ली की हालत क्या हो गई है। सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, पता ही नहीं चल पा रहा है। दिल्ली में स्वच्छता नहीं है। चारों तरफ कूड़े का ढेर है, गंदगी है। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी के अंदर इस तरह की दुर्गति है। सड़कों पर सीवर का पानी है। सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार नमामि गंगे योजना में सहयोग नहीं करती है।

क्या यूपी में 24x7 बिजली आती है?

इसे लेकर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है उन्होने कहा, 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं, मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या यूपी में 24x7 बिजली आती है? यहां तक कि लखनऊ में भी बिजली कटौती हो रही है,' उन्होंने कहा, 'यूपी वाले गलत पार्टी को वोट देने की कीमत चुका रहे हैं उन्हें बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है'

End Of Feed