Delhi Vidhan Sabha Chunav: 'यूनियन बजट में केंद्र सरकार दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा नहीं कर सकती है'चुनाव आयोग का बड़ा बयान
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है, इसी के साथ ही दिल्ली में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, चुनाव आयोग ने इसे लेकर अहम बयान जारी किया है।
चुनाव आयोग का बड़ा बयान सामने आया है
Delhi Chunav 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही दिल्ली में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, इसे लेकर चुनाव आयोग का बड़ा बयान सामने आया है उसने कहा है कि 'यूनियन बजट में केंद्र सरकार दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा नहीं कर सकती है'
बता दें कि दिल्ली में एक ही चरण में सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे, जबकि 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी।
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को होगा समाप्त
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है। साल 2022 में चुनाव आयोग ने 6 जनवरी को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। ऐसे में 8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को काउंटिंग हुई थी जिसमें आम आदमी पार्टी ने एकतरफा 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को 8 सीटों से संतोष करना पड़ा। वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पार्टी दिल्ली में खाता तक नहीं खोल पाई थी।
ये भी पढ़ें- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Schedule: दिल्ली में एक ही चरण में होंगे चुनाव, 5 फरवरी को मतदान; 8 को नतीजे
AAP ने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की नजर हैट्रिक पर है। उसने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा पिछले दो विधानसभा चुनावों (Delhi Election) में दहाई तक का आंकड़ा नहीं छू पाई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में संभवत: यह आखिरी चुनाव है। बता दें कि राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं।
वोटर्स की अंतिम सूची जारी
चुनाव आयोग ने छह जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटर्स की अंतिम सूची जारी की थी। आयोग ने बताया कि 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर रजिस्टर्ड हैं। जिनमें 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
सूरजकुंड मेले में पार्किंग की समस्या का होगा समाधान, पर्यटकों के लिए बढ़ाई गई सुविधाएं
यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, हाथरस में आपस में भिड़े तीन केंटर, तीनों चालकों की मौत
आज का मौसम, 8 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: भीषण ठंड और शीतलहर के बीच जल्द बारिश फिर देगी दस्तक, इन राज्यों में आज कोल्ड डे का अलर्ट
Gujarat Accident: भरूच में दो ट्रकों से कार की टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, 4 घायल
Kerala: मंदिर में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, हमले में 17 लोग घायल; एक की हालत गंभीर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited