Delhi CM Face: 'किसी पद के लिए दावेदार नहीं', रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल के दावे का किया खंडन

Delhi Chunav 2025: दिल्ली भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस दावे का खंडन किया कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

दिल्ली भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी

दिल्ली भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस दावे का खंडन किया कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। बिधूड़ी ने इन अटकलों को 'पूरी तरह से निराधार' बताया और एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करने पर अपना ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।

रविवार को जारी एक पत्र में, बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से स्पष्ट रूप से इनकार किया और अफवाहों को आम आदमी पार्टी द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया।

बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मेरा किसी पद पर कोई दावा नहीं है। मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है।' पत्र में आगे कहा गया है, 'पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मुझे किसी पद का कोई हक नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने लगातार मेरे संदर्भ में भ्रामक प्रचार अभियान शुरू किया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं। मैं जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हूं।'

End Of Feed