Delhi Election:'घर बैठ जाओ वरना हाथ पैर टूट जाएंगे...', बिधूड़ी के भतीजे पर सीएम आतिशी ने लगाया धमकाने का आरोप

Atishi vs Ramesh Bidhuri: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आरोप है कि कालकाजी में भाजपा ने आप कार्यकर्ताओं को धमकाया उनकी मांग है कि क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात किये जाएं।

आतिशी का आरोप है कि कालकाजी में भाजपा ने आप कार्यकर्ताओं को धमकाया

Atishi vs Ramesh Bidhuri: आम आदमी पार्टी की कालकाजी सीट से प्रत्याशी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर गुंडागर्दी और मारपीट का आरोप लगाते हुए कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स की मांग की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और आगामी विधानसभा चुनाव में कालकाजी से आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 'डराया और धमकाया' जा रहा है। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती का अनुरोध किया है उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

आतिशी का आरोप है कि 'आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने मारपीट की है बिधूड़ी के भतीजे ने AAP कार्यकर्ताओं से कहा कि घर बैठ जाओ, वरना हाथ पैर टूट जाएंगे...'

वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि पुलिस के 'संरक्षण और सहायता' के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता दिल्ली के लोगों के साथ 'खुलेआम गुंडागर्दी' कर रहे हैं और उन्हें 'धमका' रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, “यह सब (केन्द्रीय गृह मंत्री) अमित शाहजी के निर्देश पर हो रहा है।'

End Of Feed