Delhi Election:'घर बैठ जाओ वरना हाथ पैर टूट जाएंगे...', बिधूड़ी के भतीजे पर सीएम आतिशी ने लगाया धमकाने का आरोप
Atishi vs Ramesh Bidhuri: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आरोप है कि कालकाजी में भाजपा ने आप कार्यकर्ताओं को धमकाया उनकी मांग है कि क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात किये जाएं।
आतिशी का आरोप है कि कालकाजी में भाजपा ने आप कार्यकर्ताओं को धमकाया
Atishi vs Ramesh Bidhuri: आम आदमी पार्टी की कालकाजी सीट से प्रत्याशी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर गुंडागर्दी और मारपीट का आरोप लगाते हुए कालकाजी में पैरा मिलिट्री फोर्स की मांग की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और आगामी विधानसभा चुनाव में कालकाजी से आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 'डराया और धमकाया' जा रहा है। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती का अनुरोध किया है उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
आतिशी का आरोप है कि 'आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने मारपीट की है बिधूड़ी के भतीजे ने AAP कार्यकर्ताओं से कहा कि घर बैठ जाओ, वरना हाथ पैर टूट जाएंगे...'
वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि पुलिस के 'संरक्षण और सहायता' के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता दिल्ली के लोगों के साथ 'खुलेआम गुंडागर्दी' कर रहे हैं और उन्हें 'धमका' रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, “यह सब (केन्द्रीय गृह मंत्री) अमित शाहजी के निर्देश पर हो रहा है।'
AAP कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने की घटना का हवाला दिया
उन्होंने कहा कि भाजपा 2015 और 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव बुरी तरह हारी और इस बार भी उसका यही हश्र होने वाला है। केजरीवाल ने आरोप लगाया, 'इसलिए अमित शाह अब दिल्ली के लोगों के खिलाफ गुंडागर्दी करवा रहे हैं।' कालकाजी के निर्वाचन अधिकारी को दी गई शिकायत में आतिशी ने सोमवार को गोविंदपुरी इलाके में आप कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने की घटना का हवाला दिया।
'धमकाने' वालों में उस निर्वाचन क्षेत्र से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का भतीजा भी शामिल'
उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया, 'रेखा बस्सी, मणि ममता, आराधना, सुनीता पांडे, शेर सिंह, हरि शंकर गुप्ता और अन्य सहित आप कार्यकर्ताओं को कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मौखिक और शारीरिक रूप से धमकाया गया।'मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि आप कार्यकर्ताओं को 'धमकाने' वालों में उस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का भतीजा भी शामिल है।
'भाजपा कार्यकर्ता खुलेआम आप कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं'
उन्होंने दावा किया कि इस 'झगड़े' का वीडियो आप कार्यकर्ताओं ने मोबाइल फोन से बनाया था।आतिशी ने पत्र में लिखा, 'भाजपा कार्यकर्ता खुलेआम आप कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। अगर ये कार्यकर्ता आप कार्यकर्ताओं पर इतने आक्रामक हो रहे हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन इलाकों में रहने वाले मतदाताओं पर इनका कितना प्रभाव होगा।' उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई करने और आप कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती का अनुरोध किया।
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रचार के बीच सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भाजपा कई मुद्दों को लेकर तीखे वाकयुद्ध और आरोप-प्रत्यारोप में उलझी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited