Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का विपक्षियों पर आरोप, मेरी विधानसभा में खरीदे जा रहे वोट

Delhi Assembly Election:अरविंद केजरीवाल एक तरफ जहां घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब वह भी विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव में वोट खरीदे जा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल

Delhi Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक कई घोषणाएं कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर उनकी ही विधानसभा में वोट खरीदने का आरोप लगाया है।पूर्व सीएम का दावा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में वोट के बदले कैश दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि "इन लोगों ने मेरी विधान सभा में अभी से वोट खरीदने का काम शुरू कर दिया है। खुलेआम 1000 रुपये प्रति वोट कैश दे रहे हैं।"

दरअसल आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। वहीं कांग्रेस 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है और दूसरी के लिए 28 नाम तय कर लिए गए हैं। वहीं बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है।

End Of Feed