दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल, ओवैसी ने मुस्तफाबाद से बनाया उम्मीदवार

Delhi Assembly Elections 2025: असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। ताहिर हुसैन के परिवार ने मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की और एआईएमआईएम में शामिल हो गए।

tahir hussain

जेल में बंद ताहिर हुसैन

Delhi Assembly Elections 2025: असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। ताहिर हुसैन के परिवार ने मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की और एआईएमआईएम में शामिल हो गए।

ओवैसी ने 'एक्स' पर एक फोटो शेयर कर ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से एआईएमआईएम का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों पटपड़गंज सीट पर लगातार जीत दर्ज करने वाले मनीष सिसोदिया की जगह अवध ओझा को दी गई टिकट

10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है AIMIM

ताहिर हुसैन की उम्मीदवारी के साथ ही ओवैसी ने एक बात तो स्पष्ट कर दी है कि एआईएमआईएम दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि ओवैसी कम से कम 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं और उन्होंने इसकी शुरुआत भी कर दी है। दिल्ली के रण में ओवैसी के आने की वजह से मुस्लिम बहुल सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited