Delhi Assembly Elections: दिल्ली पुलिस के आउटर नार्थ और पश्चिमी जिले की पुलिस ने कसी कमर
Delhi Police News: पश्चिमी जिले में भी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के सख्त पालन और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं
Delhi Police News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आउटर नार्थ और पश्चिमी जिले की पुलिस ने चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
आउटर नार्थ जिले की पुलिस की कार्रवाई
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से आउटर नार्थ जिले की पुलिस ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी:
अब तक 6 घोषित अपराधियों (Proclaimed Offenders) को गिरफ्तार किया गया है।
गैर-जमानती वारंट का निष्क्रिय : 75 गैर-जमानती वारंट तामील किए गए हैं।
केंद्रीय बलों की तैनाती: जिले में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 6 कंपनियां तैनात की गई हैं, जो संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर दिल्ली पुलिस सख्त, बड़ी कार्रवाई
फ्लैग मार्च: जनता में विश्वास बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 6 फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है।
पश्चिमी जिले की पुलिस की सख्ती
पश्चिमी जिले में भी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के सख्त पालन और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
आर्म्स एक्ट: 30 मामलों में 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 2 पिस्टल, 4 कारतूस और 28 चाकू बरामद हुए हैं।
आबकारी अधिनियम: 31 मामलों में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 7,357 अवैध शराब की क्वार्टर, 141 बीयर की बोतलें और 3 वाहन जब्त किए गए हैं।
जुआ अधिनियम: 15 मामलों में 66 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ₹1,92,725 की जुआ राशि बरामद की गई है।
एनडीपीएस एक्ट: 5 मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी मात्रा में गांजा और स्मैक बरामद किया गया है।
पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ा दी है और संभावित खतरों की निगरानी के लिए टेक्निकल और लोकल इनपुट का उपयोग किया जा रहा है।
दोनों जिलों की पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
मोहित ओम author
जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited