Delhi Chunav 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई को कहा
EC on Parvesh Verma: बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है।
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा
भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली पुलिस से आम आदमी पार्टी की शिकायतों पर नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। यह घटनाक्रम दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह तथा अन्य के नेतृत्व में आप के प्रतिनिधिमंडल द्वारा चुनाव आयुक्त से मुलाकात करने और वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के कुछ घंटों बाद हुआ है।
बीजेपी नेता राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल 2013 से नई दिल्ली सीट से विधायक हैं और लगातार चौथी बार इस निर्वाचन क्षेत्र से आप के उम्मीदवार हैं।
इससे पहले, केजरीवाल ने नई दिल्ली में महिलाओं को 1,100 रुपये बांटने के लिए वर्मा की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पिता को उनके जैसे 'देशद्रोही' बेटे के लिए शर्म आती। आप ने वर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि चुनाव से पहले केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में नकदी बांटी जा रही है। पार्टी ने मांग की है कि एजेंसी वर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करे।
ये भी पढ़ें- 'आप दिल्ली के जाटों को केंद्र की OBC लिस्ट में कब शामिल करेंगे?', केजरीवाल ने पीएम मोदी, शाह से पूछा सवाल
वहीं प्रवेश वर्मा ने कहा है कि यह पैसा उनके पिता साहिब सिंह वर्मा द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान द्वारा महिलाओं को दिया गया था। उन्होंने कहा कि वह जरूरतमंद महिलाओं की मदद करना जारी रखेंगे। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने हैं। कांग्रेस ने नई दिल्ली से तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited