Delhi Assembly Elections: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने मामले में हुई कार्रवाई!
FIR on Pravesh Verma: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।
प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
FIR on Pravesh Verma : भाजपा के नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। वर्मा के खिलाफ शिकायत तब दर्ज की गई जब एक कथित वीडियो में उन्हें नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को जूते बांटते हुए दिखाया गया। प्रवेश वर्मा भाजपा आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
वर्मा के खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया जब रिटर्निंग ऑफिसर ने स्टेशन हाउस ऑफिसर को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया और शिकायतकर्ता, अधिवक्ता रजनीश भास्कर द्वारा साझा किए गए वीडियो को अग्रेषित किया। आरओ ने एसएचओ को लिखा, 'शिकायतकर्ता ने दो वीडियो अग्रेषित किए हैं, जिसमें प्रवेश साहिब सिंह वर्मा महिलाओं को जूते बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं।'
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के अनुसार, चुनाव के दौरान उम्मीदवार या उसके एजेंट द्वारा दिया गया कोई भी उपहार, प्रस्ताव या वादा भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आता है। अब वर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- वोटर लिस्ट में BJP पर 'फ्राड' का आरोप, संजय सिंह ने पंकज चौधरी, कमलेश पासवान, प्रवेश वर्मा के लिए नाम
वर्मा को चुनाव आयोग की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ रहा है
इसके अलावा, वर्मा को चुनाव आयोग की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार पर महिला मतदाताओं को 1,100 रुपये नकद बांटने और मतदाताओं को लुभाने के लिए 'हर घर नौकरी' योजना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
आप ने यह भी आरोप लगाया कि वर्मा ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में नौकरी मेले आयोजित किए, जॉब कार्ड बांटे और स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से चश्मा उपलब्ध कराया। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
दिल्ली-NCR में GRAP-4 फिर लागू, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध; रेड जोन में प्रदूषण लेवल
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में व्यवस्थाएं देख गदगद हुए श्रद्धालु, बोले-ऐसी सुविधाएं कहीं और नहीं; योगी जी ने तो...
अमृतसर का नाम कैसे पड़ा, जानें इसका इतिहास और क्यों कुछ लोग कहते हैं अंबरसर
Republic Day Parade 2025 Ticket Booking: इन 5 स्थानों पर जाकर बुक कर सकते हैं 26 जनवरी परेड की टिकट, जानिए सभी के एड्रेस
आज का मौसम, 15 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कहर बरपा रही ठंड, आज फिर से बारिश से भीगेंगे ये राज्य, कश्मीर में बर्फबारी के आसार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited