Delhi: दिल्ली में आज से सफर करना हुआ महंगा, ऑटो और टैक्सी के किराए में हुई इतनी बढ़ोतरी

Delhi Auto Taxi Fare Hike: दिल्ली सरकार ने तिपहिया (ऑटो रिक्शा) और टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अब ऑटो और टैक्सी का सफर करना आज से महंगा हो गया है।

दिल्ली में आटो-टैक्सी का बढ़ा किराया आज से होगा लागू

Delhi Auto Taxi Fare Hike: दिल्ली सरकार ने दिल्ली में ऑटो और काली-पीली टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी की है। इसके बाद आज से ऑटो और काली-पीली टैक्सी वाले नए फेयर स्ट्रक्चर के अनुसार यात्रियों को किराया देना होगा। ऑटो का मीटर 25 के बजाय 30 रुपये से डाउन होगा। उसके बाद 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया बनेगा। नाइट चार्जेस और वेटिंग चार्जेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक्स्ट्रा लगेज के लिए 7.5 रुपये के बजाय 10 रुपये प्रति लगेज आइटम देने पड़ेंगे।

काली पीली टैक्सी का किराया बढ़ा

काली-पीली टैक्सी का मीटर पहले एक किमी के लिए 40 रुपये से डाउन होगा। उसके बाद नॉन एसी टैक्सी में सफर करने पर 17 रुपये प्रति किमी और एसी टैक्सी में सफर करने वालों को 20 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया देना होगा। एक्स्ट्रा लगेज के लिए 15 रुपये प्रति पीस चार्ज लगेगा। ऑटो ड्राइवर्स का कहना है कि महंगाई के दौर में करीब ₹15 प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ना चाहिए क्योंकि महंगाई बहुत ज्यादा है सीएनजी के रेट बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं ऐसे में हमारी जेब पर बहुत असर पड़ेगा ऑटो भी बहुत ज्यादा महंगा हो चुका है हमने अपना ऑटो 10लाख रुपए में खरीदा था अब उसकी किस्त भरना भी भारी है।

End Of Feed