...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

Bed Box Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी में एक फ्लैट में एक ‘बेड बॉक्स’ के अंदर से महिला का शव बरामद होने के एक दिन बाद शनिवार को फ्लैट के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड’ के विश्लेषण से पुष्टि हुई है कि तीनों आरोपी 23 मार्च को एक साथ जयपुर गए थे।

Arrest

आरोपी गिरफ्तार

Bed Box Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी में एक फ्लैट में एक ‘बेड बॉक्स’ के अंदर से महिला का शव बरामद होने के एक दिन बाद शनिवार को फ्लैट के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान फ्लैट मालिक विवेकानंद मिश्रा (64) और अभय कुमार झा उर्फ सोनू (29) के रूप में हुई है। महिला का पति आशीष कुमार (45) फरार है।

क्या है पूरा मामला?

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस सूत्र ने बताया कि अंजू उर्फ अंजलि (35) अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी। कुछ दिन पहले उसने तीनों लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद वह घर छोड़कर पंजाब के लुधियाना में अपने माता-पिता के घर चली गई। सूत्रों के अनुसार, आशीष 21 मार्च को लुधियाना गया और अंजू को वापस दिल्ली ले आया, इसके दो दिन बाद 23 मार्च को तीनों लोगों ने अंजू की हत्या करके शव को मिश्रा के फ्लैट में एक बेड के अंदर डाल दिया और जयपुर भाग गए, जहां वे झा के चचेरे भाई के घर पर रुके।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के जहांगीरपुरी से 6 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर बनकर मांग रह थे भीख; पुलिस ने ऐसे दबोचा

जयपुर भाग गए थे आरोपी

सूत्रों ने बताया कि ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड’ के विश्लेषण से पुष्टि हुई है कि तीनों आरोपी 23 मार्च को एक साथ जयपुर गए थे। मिश्रा अगले दिन दिल्ली लौट आया, जबकि अभय और आशीष बिहार चले गए। सूत्रों ने बताया कि तीनों व्यक्ति शव को ठिकाने लगाने के तरीके तलाश रहे थे, तभी 28 मार्च को विवेक विहार थाने को सत्यम एन्क्लेव स्थित डीडीए फ्लैट से दुर्गंध आने के संबंध में पीसीआर पर कॉल आई।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, “वहां पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि घर बाहर से बंद था और पिछले दरवाजे के पास खून के निशान थे।” उन्होंने कहा कि फ्लैट में प्रवेश करने के बाद, उन्हें अंजू का कंबल में लिपटा और एक बैग में बेड के अंदर रखा हुआ शव मिला। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने तुरंत घर के मालिक मिश्रा का पता लगाया और उसे आनंद विहार के सूरजमल पार्क से गिरफ्तार कर लिया, जो फरार होने की कोशिश कर रहा था।

GRP की मदद से धराया

पूछताछ के दौरान, मिश्रा ने बिहार के सुपौल के एक ड्राइवर झा और अंजू के पति आशीष की संलिप्तता का खुलासा किया। मिश्रा ने पुलिस को बताया कि 28 मार्च को झा शव को ठिकाने लगाने में उनकी मदद करने के लिए दिल्ली आया और पहाड़गंज के एक होटल में रुका। हालांकि, मिश्रा की गिरफ्तारी के बारे में जानने के बाद, वह बिहार भागने की कोशिश में मगध एक्सप्रेस में सवार हो गया, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की मदद से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उसे पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां

आशीष की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अब आशीष की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस के अनुसार अंजू की शादी बिहार के रहने वाले आशीष कुमार से हुई थी और उनकी चार साल की एक बेटी भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited