Valentine Week 2023: लव्ड वन को वैलेंटाइन डे पर करना चाहते हैं टेडी बियर गिफ्ट, तो लगाएं दिल्ली के इन मार्केट का चक्कर
Valentine Week 2023: प्यार का माह वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। आप प्रपोज डे और कल टेडी बियर डे है। अगर आप अपने लव्ड वन को प्रपोज करने के बाद टेडी बियर गिफ्ट करना चाहते हैं तो दिल्ली के कुछ मार्केट आपके लिए बेस्ट बन सकते हैं। यहां पर आपको लोकल से लेकर इंटरनेशनल ब्रांड तक के टेडी बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे।
पार्टनर के लिए यहां से लें टेडी बियर
- फैक्ट्री से निकले टेडी सीधे पहुंचते हैं पहाड़गंज मार्केट
- तिलक और लाजपत नगर मार्केट में टेडी वैरायटी की कमी नहीं
- सरोजिनी नगर मार्केट कपड़ों के साथ सस्ते टेडी के लिए भी फेमस
Valentine Week 2023: प्यार का माह वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। पूरे सप्ताह कपल्स एक दूसरे को खुश करने के लिए कई तरह के रोमांटिक कार्य करते हैं। इस वीक का आज प्रपोज डे है। कपल्स आज एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करने के अलावा शादी के लिए प्रपोज करते हैं। अगर आप भी किसी को प्यार करते हैं तो अपने लव्ड वन के सामने प्यार का इजहार करने के अलावा गिफ्ट देना भी जरूरी है। कल इस वीक का टेडी बियर डे है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। यहां हम दिल्ली-एनसीआर के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप अपने पार्टनर के लिए प्यारे टेडी म कीमत में खरीद सकते हैं।
पहाड़गंज मार्केट टेडी बियर डे पर अगर आप अपने लव्ड वन को टेडी बियर देने की सोच रहे हैं तो आप सीधे पहाड़गंज मार्केट पहुंच सकते हैं। यहां पर आपको कई वैरायटी में शानदार टेडी बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यह टेडी का थोक मार्केट है। आसपास टेडी बनाने की कई फैक्ट्री हैं, जिनसे निकला नया-नवेला टेडी सबसे पहले इस मार्केट में पहुंचता है। यहां पर आपको अपनी पसंद का टेडी आराम से मिल जाएगा।
तिलक नगरअगर आप अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करना चाहते हैं, लेकिन उसकी पसंद को लेकर उलझन में हैं तो बगैर दिमाग लगाए आप तिलक नगर मार्केट पहुंच जाएं। यहां पर आपको इंटरनेशनल ब्रांड से लेकर लोकल कंपनी तक के टेडी आराम से मिल जाएंगे। यकीन मानिए आपके पार्टनर को यहां की वैरायटी जरूर पसंद आएगी। यहां के ओल्ड मार्केट में आपको टेडी बियर की दर्जनों दुकानें मिल जाएंगी।
सरोजिनी नगर मार्केटइस मार्केट के बारे में जितना बताया जाए उतना कम है। यह मार्केट पूरे दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा ट्रेंडी और सस्ते कपड़ों के लिए फेमस है। यहां पर आप अपने पार्टनर के लिए पसंदीदा आउटफिट्स लेने के अलावा के अलावा सस्ते दामों में मनपसंद टेडी बियर भी खरीद सकते हैं। यहां पर आपको टेडी बियर शो रूम से लेकर रोड साइड तक दिख जाएंगे।
लाजपत नगर मार्केट दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट शॉपिंग के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। यहां ट्रेंडी कपड़ों से लेकर कार्पेट तक सब कुछ मिलता है। अगर आप अपने पार्टनर के लिए कम कीमत में क्यूट-क्यूट टेडी बियर लेना चाहते हैं तो बगैर सोचे यहां आ सकते हैं। यहां पर आपको कुछ सौ रुपये से लेकर हजारों रुपये कीमत तक के ब्रांडेड टेडी आराम से मिल जाएंगे। यहां से आप अपने बजट के अनुसार किसी भी रेंज में टेडी परचेज कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited