Valentine Week 2023: लव्ड वन को वैलेंटाइन डे पर करना चाहते हैं टेडी बियर गिफ्ट, तो लगाएं दिल्‍ली के इन मार्केट का चक्‍कर

Valentine Week 2023: प्यार का माह वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। आप प्रपोज डे और कल टेडी बियर डे है। अगर आप अपने लव्‍ड वन को प्रपोज करने के बाद टेडी बियर गिफ्ट करना चाहते हैं तो दिल्‍ली के कुछ मार्केट आपके लिए बेस्‍ट बन सकते हैं। यहां पर आपको लोकल से लेकर इंटरनेशनल ब्रांड तक के टेडी बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे।

पार्टनर के लिए यहां से लें टेडी बियर

मुख्य बातें
  1. फैक्‍ट्री से निकले टेडी सीधे पहुंचते हैं पहाड़गंज मार्केट
  2. तिलक और लाजपत नगर मार्केट में टेडी वैरायटी की कमी नहीं
  3. सरोजिनी नगर मार्केट कपड़ों के साथ सस्‍ते टेडी के लिए भी फेमस

Valentine Week 2023: प्यार का माह वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। पूरे सप्‍ताह कपल्‍स एक दूसरे को खुश करने के लिए कई तरह के रोमांटिक कार्य करते हैं। इस वीक का आज प्रपोज डे है। कपल्स आज एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करने के अलावा शादी के लिए प्रपोज करते हैं। अगर आप भी किसी को प्‍यार करते हैं तो अपने लव्ड वन के सामने प्‍यार का इजहार करने के अलावा गिफ्ट देना भी जरूरी है। कल इस वीक का टेडी बियर डे है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। यहां हम दिल्‍ली-एनसीआर के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप अपने पार्टनर के लिए प्‍यारे टेडी म कीमत में खरीद सकते हैं।

संबंधित खबरें

पहाड़गंज मार्केट टेडी बियर डे पर अगर आप अपने लव्ड वन को टेडी बियर देने की सोच रहे हैं तो आप सीधे पहाड़गंज मार्केट पहुंच सकते हैं। यहां पर आपको कई वैरायटी में शानदार टेडी बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यह टेडी का थोक मार्केट है। आसपास टेडी बनाने की कई फैक्‍ट्री हैं, जिनसे निकला नया-नवेला टेडी सबसे पहले इस मार्केट में पहुंचता है। यहां पर आपको अपनी पसंद का टेडी आराम से मिल जाएगा।

संबंधित खबरें

तिलक नगरअगर आप अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करना चाहते हैं, लेकिन उसकी पसंद को लेकर उलझन में हैं तो बगैर दिमाग लगाए आप तिलक नगर मार्केट पहुंच जाएं। यहां पर आपको इंटरनेशनल ब्रांड से लेकर लोकल कंपनी तक के टेडी आराम से मिल जाएंगे। यकीन मानिए आपके पार्टनर को यहां की वैरायटी जरूर पसंद आएगी। यहां के ओल्ड मार्केट में आपको टेडी बियर की दर्जनों दुकानें मिल जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed