Cyber Fraud: देश की राजधानी में सबसे बड़ी साइबर ठगी, महिला डॉक्टर के खाते से उड़ाए 4.5 करोड़
Delhi Biggest Cyber Fraud: 34 वर्षीय महिला डॉक्टर से साइबर ठगी FedEx पैकेज के माध्यम से की गई। कॉल पर अपराधियों ने खुद को महाराष्ट्र नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताया और महिला पर आरोप लगाया कि वह ड्रग के कारोबार से जुड़ी हुई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली में महिला डॉक्टर के खाते से 4.5 करोड़ की ठगी
Delhi Biggest Cyber Fraud: देश की राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी साइबर ठगी सामने आई है। यहां साइबर अपराधियों ने एक महिला डॉक्टर के खाते से 4.47 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। अपराधियों ने खुद को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर इस पूरे मामले को अंजाम दिया। दूसरी तरफ पीड़ित डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया, 34 वर्षीय महिला डॉक्टर से साइबर ठगी FedEx पैकेज के माध्यम से की गई। महिला डॉक्टर को एक कॉल पर बताया गया कि उनके पैकेज को सीज कर दिया गया है, क्योंकि उसमें एमडीएमए ड्रग मिला है। कॉल पर अपराधियों ने खुद को महाराष्ट्र नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताया और महिला पर आरोप लगाया कि वह ड्रग के कारोबार से जुड़ी हुई है।
अनजान नंबर से आया था फोन
महिला डॉक्टर ने बताया कि पांच मई को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को FedEx का कर्मचारी बताया। मुझसे बताया गया कि मेरा पैकेज सीज हो गया है। महिला डॉक्टर ने आगे बताया कि कॉलर ने बताया कि पैकेज में उसके कुछ सामान के साथ एमडीएम ड्रग मिला है, जिस वह से पैकेज को सीज कर दिया गया है। जब महिला अधिकारी ने उसे किसी पार्सल की जानकारी होने से इंकार किया तो उससे अंधेरी पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया।
और शुरू हो गया खेल
यह पूरा खेल स्काइप ऐप के माध्यम से हुआ। महिला डॉक्टर ने बताया कि कॉलर ने उसकी कॉल किसी इंस्पेकटर स्मिता पाटिल को ट्रांसफर कर दी। इसके बाद मुझे सलाह दी गई कि मैं ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हूं, इसके लिए मुझे स्काइप ऐप डाउनलोड करना होगा। जब महिला डॉक्टर ने स्काइप डाउनलोड कर लिया, उसके बाद इंस्पेक्टर पाटिल होने का दावा करने वाली महिला उनसे स्काइप के जरिए जुड़ी। इसके बाद मुझसे इसी आईडी पर अपना बयान दर्ज कराने का कहा गया।
मांगी खाते की जानकारी
महिला डॉक्टर ने बताया कि स्काइप पर इंस्पेक्टर पाटिल होने का दाव करने वाली महिला ने बताया कि उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का शक है। ऐसे में उसे अपने सभी खातों में बैलेंस की जानकारी देनी होगी। इसके बाद जैसे वह महिला कहती गई, पीड़ित डॉक्टर ने वैसा ही किया। इसके बाद उसे कॉल पर एक के बाद एक कथित पुलिस अधिकारियों से भी बात कराई गई। कॉल पर महिला अधिकारी को सलाह दी गई कि वह इस मामले में किसी अन्य को शामिल न करें, क्योंकि ऐसा करने से उन्हें भी मनी लॉन्ड्रिंग में अपराधी माना जाएगा।
आरबीआई के नाम पर भी हुई ठगी
महिला डॉक्टर ने बताया कि कॉल के दौरान एक व्यक्ति ने उससे खुद को आरबीआई का अधिकारी बनकर बात की। डॉक्टर से कहा गया कि उसके खाते में जमा रकम अवैध तरीके से कमाई गई है। ऐसे में इस रकम को आरबीआई के खाते में ट्रांसफर करनी होगी। वैरिफिकेशन के बाद इस रकम को वापस कर दिया जाएगा। इसके बाद थोड़ा-थोड़ा करके महिला अधिकारी के खाते से 4.47 करोड़ रुपये ऐंठ लिए गए। इतना ही नहीं साइबर अपराधिकयों ने महिला को आरबीआई के नाम पर एक चिट्ठी तक भेज दी। साथ ही स्काइप पर हुई बातचीत को डिलीट करने को भी कहा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited