यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं, अब यहां से मिलेंगी ट्रेनें; जानें डिटेल
दिल्ली में जल्द ही एक नया रेलवे स्टेशन तैयार होने वाला है। इस स्टेशन से कई राज्यों के लिए ट्रेनें चलेंगी। बता दें कि ये दिल्ली का पांचवां सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होगा। इसके बन जाने से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में कमी आएगी।
फाइल फोटो।
Delhi Railway Station News: दिल्ली से अपने राज्य जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ भाड़ से छुटकारा मिलने जा रहा है, क्योंकि जल्द ही दिल्ली को एक और रेलवे स्टेशन मिलने वाला है, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। ये रेलवे स्टेशन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास में स्थित है, जहां से जल्द ही कई राज्यों के लिए ट्रेन मिलने लगेगी।
NGT से मिली हरी झंडी
बता दें कि पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाद दिल्ली को पांचवां सबसे बड़ा स्टेशन मिलने जा रहा है। यह बिजवासन में स्थित है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाला है। पहले इसे लेकर एनजीटी के पास मामला फंसा हुआ था, जो अब क्लियर हो गया। दरअसल, एनजीटी में याचिका दायर कर दावा किया गया था कि बिजवासन में रेलवे स्टेशन की जमीन वन विभाग का है, जिसे एनजीटी ने खारिज कर दिया। एनजीटी ने क्लियर कर दिया कि एक लाख 24 हजार वर्ग मीटर जमीन वन विभाग का नहीं है।
यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होने जा रहा बड़ा बदलाव, आने-जाने के लिए दूसरा स्टेशन ढूंढ़ लें
इन राज्यों के लिए मिलेंगी ट्रेनें
एनजीटी की ओर से हरी झंडी मिल जाने के बाद इसका पुनर्विकास कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। बिजवासन रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ट्रेनें मिलेंगी। इन राज्यों की यात्रा करने वाले लोग अब बिजवासन से ट्रेनें पकड़ सकते हैं और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ भाड़ से बच सकते हैं।
स्टेशन की विशेषताएं
बता दें कि बिजवासन रेलवे स्टेशन की कई सारी विशेषताएं हैं। रेलवे स्टेशन पर 12,500 वर्ग मीटर का ओपन एयर कॉनकोर्स होगा। इसके साथ ही यह आठ प्लेटफार्म वाला रेलवे स्टेशन होगा। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए चार सब-वे बनाए जा रहे हैं। यहां एक बस अड्डा भी बनाने की योजना है।
यह भी पढ़ेंः न दिल्ली, न मुंबई और न ही मथुरा, ये है देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन
सभी सुविधाएं मौजूद
यह स्टेशन द्वारका सेक्टर 21 के पास है, जिस वजह से यहां से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी और स्टेशन तक पहुंचने के लिए मेट्रो की सुविधा भी मौजूद है। माना जा रहा है कि आने वाले समय ये स्टेशन ट्रांसपोर्ट का बड़ा हब बन जाएगा। यहां एक ही जगह से हवाई, ट्रेन, मेट्रो और बस सेवा मिलेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस,बुधनी में खिला 'कमल'
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited