Delhi Bike Taxi: राजधानी में फिर शुरू होगी बाइक टैक्सी, उपराज्यपाल से मिली हरी झंडी

दिल्ली मे बाइक टैक्सी फिर से चल सकेगी। इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। अगले सप्ताह तक इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है। दिल्ली में केवल इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी को ही अनुमति दी गई है।

दिल्ली में जल्द चलेंगी बाइक टैक्सी (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi Bike Taxi: दिल्ली की सड़कों पर बाइक टैक्सी की वापसी का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद परिवहन विभाग ने इस योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। अगले सप्ताह तक इसकी अधिसूचना जारी होने का अनुमान है। हालांकि दिल्ली में केवल इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी चलाने की ही अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा एग्रीगेटर्स को इस योजना से जुड़े सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

बाइक टैक्सी को मिलेगी कानूनी वैधता

बाइक टैक्सी योजना दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर एंड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम 2023 का हिस्सा है। जिसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी मंजूरी देने के बाद एलजी के पास फाइल को भेजा। एलजी की ओर से भी इस योजना को मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद अब यह योजना जमीन पर लागू हो जाएगी। दिल्ली में अभी तक बाइक टैक्सी चलाने की परमिशन नहीं थी। लेकिन इस योजना के बाद बाइक टैक्सी के इस्तेमाल को भी दिल्ली में कानूनी वैधता मिल जाएगी।

पहले अवैध रूप से चलती थी बाइक टैक्सी

दिल्ली में पहली बार इलेक्ट्रिक टैक्सी बाइक को कानूनी रूप दिया जा रहा है। इससे पहले राजधानी में अवैध तरीके से बाइक टैक्सी चलाई जा रही थी। इसकी शिकायत फरवरी में परिवहन विभाग को मिली। जिसके बाद इन पर कार्रवाई शुरू की गई। इन दो पहिया वाहनों के जरिए सवारी उठाने की सेवा देने वाली कंपनियों को परिवहन विभाग की ओरे से नोटिस भेजी गई थी। इसके अलावा अवैध रूप से टैक्सी चलाने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है।

End Of Feed