Delhi Budget 2024-25: कब होगा दिल्ली का बजट पेश? वित्त मंत्री आतिशी ने दी जानकारी
Delhi Budget 2024-25: दिल्ली बजट सत्र के पहले ही दिन तिथि को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया गया है। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में बताया कि कुछ कारणों के चलते बजट को अंतिम रूप देने में विलंब हुआ है।
दिल्ली बजट 2024 मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ाया गया
बजट में हुए विलंब पर आतिशी ने क्या कहा
संबंधित खबरें
बजट सत्र के पहले ही दिन आतिशी ने दिल्ली के बजट में होने वाले विलंब की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बजट को अंतिम रूप देने में थोड़ा समय लग रहा है। आतिशी ने सत्र में बताया कि कुछ कारणों के चलते दिल्ली का बजट अभी फाइनल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल के पास से बुधवार के दिन बजट मंजूर होकर आया है। इसके बाद इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा। वहां से बजट पास होके आने में 10 से 15 दिन का समय लगेगा। इस पर आगे बात करते हुए आतिशी ने कहा कि स्थिति को देखते हुए 25 फरवरी से पहले दिल्ली का बजट पेश नहीं हो पाएगा। बजट पेश करने की तिथि के बारे में पूछे जाने पर आतिशी ने फरवरी के अंत और मार्च से पहले सप्ताह में बजट पेश किए जाने की बात कही है। वित्त मंत्री आतिशी ने बजट सत्र को मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ाने के लिए सदन के सामने प्रस्ताव भी रखा। इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पास किया और सदन में स्वीकार किया गया है।
दिल्ली का बजट फिर हुआ लेट
बता दें कि ये आप सरकार का 10वां बजट है और ये पहली बार नहीं है दिल्ली सरकार तय समय पर बजट पेश नहीं कर पाई है। जानकारी के अनुसार पिछले साल भी दिल्ली का बजट पेश होने में देरी हुई थी। 2023 में दिल्ली का बजट एक दिन की देरी के साथ पेश किया गया था। इस साल दिल्ली बजट 2024 को एलजी के पास 13 फरवरी को भेजा गया था, जहां से 14 फरवरी को मंजूरी दे दी गई थी। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा। हालांकि बजट पेश करने की तिथि अभी भी तय नहीं है, लेकिन मार्च के पहले सप्ताह तक पेश किए जाने की उम्मीद जताई गई है। इस बीच यदि लोकसभा इलेक्शन से संबंधित अधिसूचना जारी होती है को दिल्ली सरकार की मुसीबत बढ़ जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट; जानें आज का मौसम
Patna Cylinder Blast: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके में एक शख्स के उड़े चीथड़े; दूसरा गंभीर रूप से घायल
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
UP Weather Today: कड़ाके की सर्दी झेल रहे यूपीवासी, इटावा रहा सबसे ठंडा शहर, 21 जनवरी को फिर होगी बारिश
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में फिर बिगड़ेगा मौसम, इस दिन बारिश से बढ़ेगी ठंड, आज गुरुग्राम-फरीदाबाद में कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited