Delhi Budget 2024-25: कब होगा दिल्ली का बजट पेश? वित्त मंत्री आतिशी ने दी जानकारी

Delhi Budget 2024-25: दिल्ली बजट सत्र के पहले ही दिन तिथि को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया गया है। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में बताया कि कुछ कारणों के चलते बजट को अंतिम रूप देने में विलंब हुआ है।

दिल्ली बजट 2024 मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ाया गया

Delhi Budget 2024: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में बजट सत्र का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के बजट में विलंब होने की जानकारी भी दी है। विधानसभा में दिल्ली की वित्त मंत्री ने बताया कि बजट को अंतिम रूप देने में समय लग रहा है, जिसके चलते बजट पेश नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली बजट सत्र की शुरुआत 15 फरवरी से होने थी, लेकिन सत्र के पहले ही दिन उसे सत्र को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने वित्त मंत्री को सदन के साथ बजट पेश करने की तारीख साझा करने के लिए कहा है। आतिशी ने सदन को कारणों से अवगत कराया। बजट को पेश करने में होने वाले विलंब को देखते हुए 15 फरवरी से 21 फरवरी तक होने वाले दिल्ली के बजट सत्र को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब लोगों का सवाल ये है कि आखिर कब दिल्ली का बजट पेश होगा?

संबंधित खबरें

बजट में हुए विलंब पर आतिशी ने क्या कहा

संबंधित खबरें

बजट सत्र के पहले ही दिन आतिशी ने दिल्ली के बजट में होने वाले विलंब की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बजट को अंतिम रूप देने में थोड़ा समय लग रहा है। आतिशी ने सत्र में बताया कि कुछ कारणों के चलते दिल्ली का बजट अभी फाइनल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल के पास से बुधवार के दिन बजट मंजूर होकर आया है। इसके बाद इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा। वहां से बजट पास होके आने में 10 से 15 दिन का समय लगेगा। इस पर आगे बात करते हुए आतिशी ने कहा कि स्थिति को देखते हुए 25 फरवरी से पहले दिल्ली का बजट पेश नहीं हो पाएगा। बजट पेश करने की तिथि के बारे में पूछे जाने पर आतिशी ने फरवरी के अंत और मार्च से पहले सप्ताह में बजट पेश किए जाने की बात कही है। वित्त मंत्री आतिशी ने बजट सत्र को मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ाने के लिए सदन के सामने प्रस्ताव भी रखा। इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पास किया और सदन में स्वीकार किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed