विकसित दिल्ली बजट: जनता की भागीदारी से बनेगा दिल्ली का भविष्य

Delhi Budget 2025: दिल्ली की भाजपा सरकार अपना पहला बजट पेश करने वाली है। दिल्ली का बजट 24 से 26 मार्च के बीच पेश करने की तैयारी की जा रही है। इस बजट के लिए दिल्ली की जनता से सुझाव लिया जाएगा। इसके लिए ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं।

Delhi CM

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (फाइल फोटो)

Delhi Budget 2025: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब दिल्ली सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा हम विकसित दिल्ली के बजट को 24 मार्च से 26 मार्च के बीच पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। CM ने कहा हम जनता की सारी आकांक्षाओं की पूर्ति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों की उन्नति, कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए कृत्य संकल्पित हैं।

दिल्ली सरकार इस साल का बजट 'विकसित दिल्ली बजट' के रूप में प्रस्तुत करने जा रही है, जिसमें समाज के सभी वर्गों के सुझावों को शामिल किया जाएगा। इस बजट का मुख्य फोकस महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना, प्रदूषण में कमी, रोजगार के अवसर, बेहतर शिक्षा सुविधाएं, गरीबों के लिए पोषक खाद्य पदार्थों की सब्सिडी, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना की सफाई और मौजूदा जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखना रहेगा।

जनता की राय होगी प्राथमिकता

सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाज के विभिन्न वर्गों के सुझावों को बजट में समाहित करें। इसके लिए एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है, जहां लोग अपने विचार साझा कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है।

Email id- Viksitdelhibudget_25@delhi.gov.in

Whatsapp number- 9999962025

बजट को जनसरोकारों के अनुरूप तैयार करने के लिए 5 मार्च को महिलाओं के संगठन आमंत्रित किए गए हैं, जहां उनसे उनकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं पर चर्चा की जाएगी। इसी दिन शिक्षा विशेषज्ञों की बैठक भी होगी, जिससे शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए उनके सुझाव लिए जाएंगे। 6 मार्च को ट्रेड यूनियनों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि श्रमिकों और व्यापारिक वर्ग की समस्याओं और मांगों को समझा जा सके।

जनता के बीच जाकर जानेंगे उनकी अपेक्षाएं

सरकार ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में सभी मंत्री और विधायक जनता के बीच जाकर उनकी उम्मीदों और मांगों को समझेंगे और उन्हें बजट में शामिल करने की कोशिश करेंगे।

जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता

दिल्ली सरकार ने कहा है कि जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। इसके लिए सचिवालय सप्ताहांत पर भी काम कर रहा है, ताकि सीमित समय में अधिक से अधिक कार्य पूरे किए जा सकें। रेखा सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कम समय देंगे और जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझने को प्राथमिकता देंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष चर्चा

आज विधानसभा में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की स्वास्थ्य रिपोर्ट पर विशेष चर्चा होगी, जिसमें दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और सुधार की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
ग्रेटर नोएडा वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात सेक्टरों-गांवों में बन रहे हैं 16 सामुदायिक केंद्र कब होंगे कंपलीट

ग्रेटर नोएडा वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, सेक्टरों-गांवों में बन रहे हैं 16 सामुदायिक केंद्र; कब होंगे कंपलीट?

पुनौराधाम में बनेगा भव्य जानकी मंदिर 812 करोड़ की वैश्विक टेंडर प्रक्रिया शुरू अगस्त में होगा शिलान्यास

पुनौराधाम में बनेगा भव्य जानकी मंदिर, 812 करोड़ की वैश्विक टेंडर प्रक्रिया शुरू; अगस्त में होगा शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का BJP पर हमला बोले समुदाय से वादाखिलाफी की तो 2027 के विधानसभा चुनाव में होगा भारी नुकसान

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का BJP पर हमला, बोले समुदाय से वादाखिलाफी की तो 2027 के विधानसभा चुनाव में होगा भारी नुकसान

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा 4 July 2025 IMD Alert LIVE मौसम का बिगड़ेगा मिजाज आंधी-बारिश से तापमान में आएगी भारी गिरावट जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा, 4 July 2025 IMD Alert LIVE: मौसम का बिगड़ेगा मिजाज, आंधी-बारिश से तापमान में आएगी भारी गिरावट; जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

कल का मौसम 05 जुलाई 2025  बादल फटेंगे दरकेंगे पहाड़ वीकेंड पर बारिश संग आएगा तूफान बिजली गिरने का अलर्ट

कल का मौसम 05 जुलाई 2025 : बादल फटेंगे, दरकेंगे पहाड़! वीकेंड पर बारिश संग आएगा तूफान; बिजली गिरने का अलर्ट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited