
दिल्ली की मुख्यमंत्री बजट पेश करते हुए
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज अपना पहला बजट पेश किया। दिल्ली में कल यानी सोमवार 24 मार्च से बजट सत्र शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खीर बनाने की परंपरा के साथ बजट सत्र की शुरुआत की थी। आज जब वह दिल्ली का बजट पेश करने पहुंचीं, तो दिल्ली को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, जिन्हें उन्होंने एक के बाद एक घोषणाओं से पूरा करने का प्रयास किया।
दिल्ली की महिलाओं को रेखा गुप्ता से बड़ी उम्मीदें थीं और उन्होंने महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का आवंटन कर भी दिया।। यमुना की सफाई, दिल्ली के सर्वांगींण विकास के साथ ही दिल्ली के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर भी मुख्यमंत्री का जोर रहा।
जानें पल-पल का अपडेट
दिल्ली में ऑडिटोरियम और स्टेडियम की कमी है। राज्य का कोई अतिथिगृह नहींहै। दिल्ली में नए मेडिकल कॉलेज खुलें, इसके लिए काम होगा। दिल्ली में मौजूद ISBT's को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।दिल्ली के बाहरी इलाके में नया जेल परिसर बनाने के लिए सर्वे होगा, इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधानहोमगार्ड वॉलंटीयर की संख्या 10280 से बढ़ाकर 25000 की जाएगीओवरहेड वायरिंग से दिल्ली परेशान। ओवरहेड वायरों को शिफ्ट करने का पायलटप्रोजेक्ट लाया जाएगा उसके लिए 100 करोड़रुपये का बजटपीएम सूर्यघर योजना को दिल्ली में लागू करने के लिए केंद्र सरकार के साथ MOU किया जाएगा। दिल्ली के लोगों को सूर्य घरयोजना लगाने के लिए दिल्ली के लोगों को 78000 रुपये की सब्सिडी देगी।दिल्ली को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और बिजली से जुड़ीयोजनाओं के लिए हमने 3847 करोड़ काबजट रखा गया है।बाढ़ नियंत्रण के लिए नालों के पुननिर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का फंडहमारी सरकार इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। फ्लड औरइरिगेशन की मद के लिए 603 करोड़ काबजट रखा गया।दिल्लीवाटरलॉगिंग और खराब ड्रेनेज बड़ी समस्या हैपहले कागजों में नालों की सफाई होती थी, असल में होती ही नहीं थी। असल में होती तो दिल्ली में बाढ़ नहीं आती।दिल्ली बारिश में राहत की बजाय, आफतमहसूस करती थी।दिल्ली की महिलाओं को पिंक टिकट की जरूरत नहीं होगी, हम उनके लिए कार्ड लेकर आएंगे। इस कार्ड से वहजिस मर्जी, जितनी मर्जी बसों मेंसफर कर पाएंगी। पिछली सरकार ने इन टिकटों में घोटाला किया। महिलाएं 100 टिकट लेती थीं, ये लोग 500 दिखाते थे।दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए 12952 करोड़ का फंड रखा है।दिल्ली मेट्रो के लिए हमने 2929 करोड़ का आवंटन किया है। हम अपना शेयर भी देंगे और दिल्ली को मेट्रो केअगले फेज से जोड़ेंगे।दिल्ली सरकार की तरफ से मेट्रो में 6000 करोड़ की देनदारी है, जोदिल्ली की पिछली सरकार ने दी ही नहीं। केंद्र ने दिया, लेकिन दिल्ली सरकार ने नहीं दिया।दिल्ली में इस साल 5000 सेअधिक इलेक्ट्रिक बसें इस साल जुड़ेंगी।दिल्ली की सड़कों से कुत्ते, गाय और कूड़े के ढेर हटा देंगे कहने वाले खुद ही हट गएपीएम किसान निधि के तहत किसानों को 6000 रुपये हर साल दिए जा रहे हैं। दिल्ली के किसानों को 3000 रुपये और मिलेंगे। इस तरह से दिल्ली केकिसानों को अब 9000 रुपये मिलेंगे।इसके लिए 5 करोड़ का प्रावधान रखागया है।ग्रामीण बोर्ड बनेगा, 1157 करोड़का बजट, जिसमें से 1082 करोड़ विभिन्न योजनाओं के लिए रखा गया है।यह पैसे दिल्ली की ग्रामीण बेल्ट में खर्च होंगे।एससी छात्रों को सशक्त बनाने के लिए बीआर अंबेडकर स्काईफंड के लिए 5 करोड़ का फंडमहिलाओं के रहने लिए हॉस्टल सुविधा के तहत सखी निवास योजना लाई जाएगी।इसके लिए 2 और सखी निवास बनेंगे।सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण योजना-2 के तहत हमने 206 करोड़ काफंड रखा है, जिसके तहत 1000 आंगनवाड़ियों को सक्षम आगनवाड़ियों मेंपरिरवर्तित किया जाएगा। जहां बेहतर सुविधाएं होंगी।गरीबों के बच्चों के लिए पालना यानी राष्ट्रीय क्रैच योजना के लिए हम 500 नए पालना घर और आंगनवाड़ी केंद्र खोलेंगे।इसके लिए 50 करोड़ रुपये का फंड रखागया है।गर्भवती महिलाओं के 21000 रुपयेऔर 6 पोषण किट के वास्ते 210 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा हैमहिला समृद्धि योजना के तहत बहनों को 2500 रुपये देना हमारा संकल्प हैं और इसके लिए हमने 5100करोड़ रुपये रखे हैं और निश्चित तौर पर देंगे।ये लोग सोच रहे हैं कि हम तो दिल्ली को गड्ढे में छोड़ गए हैं, ये लोग कैसे दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देंगे। कैसे बाकी योजनाओं के लिए फंड देंगेविपक्षको हमारे संकल्प पत्र की ज्यादा चिंताइन सभी योजनाओं के लिए 3227 करोड़ रुपये का प्रावधानसंकटग्रस्त और विधवा बहनों के लिए 3000 रुपयेएसटी-एसी वरिष्ट नागरिकों को अतिरिक्त 500 रुपये 70 वर्ष से अधिक के लिए 3000वरिष्ठ नागरिकों की मासिक सहायता के लिए 2500इन योजनाओं से हम 9.5 से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचेंगे। इसमें से 4 लाख वरिष्ठ नागरिक, 4.18 लाख विधवा एवं संकटग्रस्त बहनें और 1.30 लाख दिव्यांगजन इसमें शामिल हैं।9780 करोड़ समाजिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, एस-एसटी विभाग की परियोजनाओं के लिए प्रस्तावित हैसमाजिक सुरक्षा के लिए हमने 10047 करोड़ रुपये का बजट रखा गया हैबिहार के लोग दिल्ली के अभिन्न अंग हैं। मैथिली और भोजपुरी अकादमियों का बजट डबल कर दियाहै।एक नई टैलेंट हंट प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। इसके लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव रखा हैदिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म महोत्सव हो, जो कभी नहीं हुआ, इस साल एक फिल्म महोत्सव दिल्ली में आयोजित होगा। इसके लिए 30 करोड़ का फंड रखा गया है।नई जेनरेशन दिल्ली से जुड़े उसके लिए 25 करोड़ खर्च होंगेदिल्लीकी ब्रांडिंग की जाएगी। दिल्ली का पॉजिटिव हिस्सा जनता के सामने लाया जाएगा।सोनियाविहार से जगत पुर तक नौका परिवहन शुरू किया जाएगापर्यटन क्षेत्र के लिए 117 करोड़का आवंटनअभीतक दिल्ली लड़ाई-झगड़े और तू-तू, मैं-मैं के लिए जाना जाता है। हम दिल्ली कोअंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहते हैं।दिल्ली केवल एक शहर नहीं है, यह सदियों का इतिहास है, कलाहै, संस्कृति है और परंपराओं काजीवंत संगम हैदिल्लीएतिहासिक धरोहरें हैं। यहां का इतिहास और विकास इसे पूरे देश से जोड़ता है। 10वीं पास करके 11वीं में जाने वाले 1200 बच्चोंको लैपटॉप देंगे इसके लिए साढ़े सात सौ करोड़ का बजट7000 क्लासेस को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट क्लासमें बदला जाएगास्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ का बजटसीबीएसई के मानदंडों के अनुसार सरकारी स्कूलों में 175 नई कंप्यूटर लैब बनाने के लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटनसाइंसऑफ लीविंग के लिए डेढ़ करोड़ का बजट रखा गया है।दिल्ली के 100 सरकारीस्कूलों में लैंग्वेज लैब खोले जाएंगे। जिसमें डॉ. कलाम के नाम से प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी। जिसमें AI का इस्तेमाल करके विदेशी भाषाएं सिखाई जाएंगी, इसके लिए 21 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।पंडित मदनमोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन की शुरू करने जा रही है सरकार।प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए छात्रों को यहां पर ट्रेनिंग मिलेगी। इस योजना केलिए 21 करोड़ का बजट रखा गया है।गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन के लिए नए सीएम श्री स्कूल खुलेंगे। ये स्कूलपीएमश्री स्कूलों की तर्ज पर खोले जाएंगे। 100 करोड़ रुपये का प्रावधान इस साल के लिए किया गया।जिन बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी सरकार की थी, सरकार अपना रिजल्ट बेहतर करने से लिए उन्हेंमिटाती रही9वीं, 11वीं में फेल होने वाले बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया जाता थाकमजोर बच्चे का हाथ पकड़ने की बजाय सरकार उन्हें स्कूल से निकाल देती थीहमारी सरकार वित्तीय सुरक्षा की गारंटी देने के लिए 147 करोड़ का आवंटनस्वास्थ्य केंद्र और आरोग्य मंदिरों के लिए 320 करोड़ की लागत का प्रावधान है।प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए, डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए काम किए जाएंगे।सभीको उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देने के लिए और पॉलिसी लाने के लिए 1000 करोड़ रुपये की लागत से 10-12 प्रोजेक्ट को पूरा करके लोगों को अस्पताल की सुविधा दें7 प्रोजेक्ट 2000 करोड़ रुपये में आनन-फानन में बना दिए। लेकिन आज चाहकर भी वहां अस्पतालनहीं खोल सकते। पिछली सरकार ने ठेकेदारों को 100-100 करोड़ की पैनल्टी दी है।24 अस्पतालों का प्रोजेक्ट शुरू किए, करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन आज भी कुछ नहीं मिला।जीटीबी में 15 साल सेएमआरआई मशीन नहीं हैअल्ट्रासाउंड, एमआरआई आदिसभी चीजों की कमी हैहम यमुना की सफाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। यमुना हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, सांस्कृतिक धरोहर है, हमारी मां है। यमुना की सफाई हमारे मैनिफेस्टो का अहम हिस्सा रही है।दुर्भाग्य है कि यमुना की सफाई में विफल रही, हमारी सरकार यमुना को निर्मल बनाने के लिए काम करेगी। 500 करोड़ रुपये की लागत से 40 डीसेंट्रलाइज सीवेज ट्रीटमेंट लगाए जाएंगे।ताकि सीवेज के पानी को यमुना में जाने से पहले ट्रीट किया जा सके।पिछली सरकार ने पानी की समस्या नहीं सुलझाई, यमुना को नाले जैसा बना दियाहरियाणा से मुनक नहर खुले में आती है, जिसका काफी पानी बर्बाद हो जाता है। उसे पाइपलाइन में बदला जाएगा, ताकि पानी की चोरी न और न ही पानी बर्बाद हो।दिल्ली में पानी-सीवर अब समस्या नहीं होगी - रेखा गुप्तानजफगढ़ ड्रेन को सुधारने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च होंगेआज हमने यमुना को स्वच्छ करने के इरादे से 500 करोड़ रुपये के जरिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना बनाई है।हमने दिल्ली में टैंकर घोटाले से मुक्ति पाने के लिए टैंकरों में जीपीएसलगाने का फैसला किया है। नागरिग और RWA अपने टैंकर को ट्रैक कर पाएंगे।आज दिल्ली की दैनिक मांग 1290 MGD है लेकिन हमें मिलता करीब 1000 MGD है। हमें इस कमी को पाटना हैदिल्ली में हर नागरिक को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।इसके लिए हमने 9000 करोड़ रुपये काबजट रखा है। जो पुरानी सरकारों के मुकाबले 3 गुना है।स्वच्छताऔर साफ यमुना बनेंगे दिल्ली की पहचानदिल्ली वालों की दीदी रेखा हूं, जनता के हित में काम करके दिखाउंगीउद्योग सिर्फ फाइलों में नहीं, बल्कि जमीन पर फलेंगे, फूलेंगे।ग्लोबल बिजनेस इंवेस्टमेंट समिट दिल्ली में आयोजन होगा, अन्य राज्यों में होती है, दिल्ली में पहली बार होगा। इसका आयोजन हर दो सालमें एक बार किए जाने की कोशिश होगीट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना होगीइंडस्ट्रियल इलाकों के हालात खराब हैं, इसलिए व्यापारियों को अन्य राज्यों की तरफ जाना पड़ता था। अब हम उन इलाकोंके हालात सुधारेंगे, जिससे दिल्लीउद्योग धंधों को फायदा होगा।सिंगल विंडो सिस्टम लाया जाएगा, जिससे ईज ऑप डूईंग बिजनेस में मदद मिलेगीनईउद्योगनीतिऔरनईवेयरहाउसनीतिहमारीसरकारलेकरआएगी।हम दिल्ली में औद्योगिक क्रांति की नींव रख रहे हैंआप हाथ की सफाई करते थे, दिल्ली की सफाई तो हमें ही करनी होगी। कूड़े के पहाड़ हमें ही हटाने होंगे।आपने अपने लिए लाखों रुपये खर्च कर शौचालय बनवाएं, हम झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों के लिए शौचालयबनवाएंगे।आपने शीश महल बनवाया, हमदिल्ली के लोगों के लिए घर बनाएंगेआप सिर्फ वादे करते थे, हमवादे निभाते हैं। आप पीएम, एलजी औरदूसरे राज्यों को गाली देते थे, हममिलकर काम करते थे। आपकी पढ़ी लिखी सरकार षड़यंत्र में अपनी बुद्धि लगाती थी। हमदिल्ली के लोगों के लिए काम करते हैंसमृद्धऔर आत्मनिर्भर राजधानी की निशानी बनेगी दिल्लीआर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना को बढ़ाने के लिए अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म वर्ष पर अटल कैंटीन के नाम से 100जगहों पर अटल कैंटीन खोली जाएगी। इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।जोयोजनाएं कागजों पर थी उनके लिए पूरा पैसा दिया जाएगाआज भी वहां पर बहन बेटियों के नहाने के लिए शौचालय नहीं हैं, खुले में शौच जाते हैं। उनके बच्चों के लिएपार्क नहीं हैं। ये लोग सिर्फ वोट लेने के लिए झुग्गियों में जाते हैं और भाजपा काडर दिखाते हैं।झुग्गी झोपड़ियों और जेजे कॉलोनियों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित होंगेएक नई विकास नीति के तहत 1400 करोड़ आवंटित होंगे। पिछली सरकार में रोक दिया गया थामहिलाओं की सुरक्षा के लिए 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाएंगेपीएम कहते हैं, हमें बेहतर कल के लिए सुदृढ़ आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर में इंवेस्ट करना चाहिए। पीएम के दिखाएरास्ते पर चलते हुए मैं कहना चाहती हूं कि 1000 करोड़ रुपये से दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का प्रस्ताव है।यह बजट दिल्ली को ग्लोबल बनाएगामुख्यमंत्री ने कहा, 5 लाख के इंश्योरेंस के साथ दिल्ली सरकार उसमें टॉप अप करके 5 लाख का अतिरिक्त इंश्योरेंस दिल्ली के लोगों को देगी। इस तरह दिल्ली की जनता को अब 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिल जाएगा। उन्होंने कहा, इसके लिए 2144 करोड रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया गया है।बहुत जल्द दिल्ली में आयुष्मान बारत योजना लागू हो जाएगी। इससे लोगोंको मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी - मुख्यमंत्री2023-2024 का बजट 78800 करोड़ रुपये था। इस बार का बजट 1 लाख करोड़ का है - मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ने कहा, ये बजट मोदी जी के सबका साथ, सबका विश्वास और सबका साथ के सिद्धांतों पर आधारित है।ये केवल सरकार का लेखा-जोखा मात्र नहीं है, बल्कि पिछले 10 सालों की बदहाली का भी है। मां यमुना को नमन करते हैं इसे निभाने का संकल्प करती हूं - रेखा गुप्ताआज का दिन एतिहासिक है। ये कोई साधारण बजट नहीं है। एतिहासिक जनादेश लेकर ये सरकार बनी है। उस सरकार का बजट कैसा होगा ये सब देखना चाहते हैं।- रेखा गुप्ता ने दिल्ली का बजट पेश करने से पहले आज सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन और प्रार्थना की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।