अटका दिल्ली का बजटः AAP का केंद्र पर आरोप, CM ने PM को खत लिख कहा- 'ऐसा हुआ' पहली बार, क्यों हैं नाराज?

केंद्र बनाम दिल्ली सरकार की लड़ाई में दिल्ली का बजट लीक हो गया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि विज्ञापन के खर्च में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। केंद्र सरकार झूठ बोल रही है।

Delhi Budget News: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति है। इस बार मामला दिल्ली सरकार के बजट पर आकर अटक गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली सरकार का बजट पेश होने से पहले ही रोक दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है तो गृह मंत्रालय की ओर से भी बड़ा दावा किया गया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने साल 2023-24 के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापन पर खर्च का प्रावधान किया है, जिस कारण बजट पर रोक लगा दी गई है और इसको लेकर मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण भी मांगा है। हालांकि, आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस दावे को खारित करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले में झूठ बोल रही है।

कहां फंसा बजट पर पेंच? सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार की ओर से जो बजट तैयार किया गया था, उसमें विकास कार्यों से ज्यादा खर्च विज्ञापन पर किया जा रहा था। इस पर गृह मंत्रालय ने आपत्ति जताई और केजरीवाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगा। हालांकि, जब सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया, मंत्रालय ने बजट पर रोक लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने 17 मार्च को बजट के प्रावधानों पर आपत्ति जताई थी।

यह बात बोली केजरीवाल सरकार गृह मंत्रालय की ओर से किए गए दावों को अरविंद केजरीवाल सरकार ने खारिज किया है। सरकार का कहना है कि गृह मंत्रालय इस मामले में झूठ बोल रहा है। आप सरकार की ओर से कहा गया है कि दिल्ली सरकार का कुल बजट 78800 करोड़ का है। इस में 2200 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च होने थे, जबकि विज्ञापन पर 550 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया था। पार्टी का कहना है कि विज्ञापन के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, पिछले साल भी विज्ञापन पर इतना ही खर्च किया गया था। बजट पेश न किए जाने की जानकारी आम आदमी पार्टी की ओर से दी गई थी। पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया था कि दिल्ली में कल बजट पेश नहीं होगा। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कल दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था और आज शाम केंद्र सरकार ने बजट पर रोक ला दी। सीधे गुंडागर्दी चल रही है।

PM को दिल्ली CM ने खत लिख पूछा- क्यों हैं नाराज?उधर, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है- देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया। आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं? 'प्लीज, दिल्ली बजट मत रोकिए। दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited