अटका दिल्ली का बजटः AAP का केंद्र पर आरोप, CM ने PM को खत लिख कहा- 'ऐसा हुआ' पहली बार, क्यों हैं नाराज?

केंद्र बनाम दिल्ली सरकार की लड़ाई में दिल्ली का बजट लीक हो गया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि विज्ञापन के खर्च में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। केंद्र सरकार झूठ बोल रही है।

Delhi Budget News: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति है। इस बार मामला दिल्ली सरकार के बजट पर आकर अटक गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली सरकार का बजट पेश होने से पहले ही रोक दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है तो गृह मंत्रालय की ओर से भी बड़ा दावा किया गया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने साल 2023-24 के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापन पर खर्च का प्रावधान किया है, जिस कारण बजट पर रोक लगा दी गई है और इसको लेकर मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण भी मांगा है। हालांकि, आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस दावे को खारित करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले में झूठ बोल रही है।

End Of Feed