Video: दिल्ली में बड़ा हादसा टला, ब्रेक फेल होने के बाद बेकाबू हुई बस झुग्गियों में घुसी, बच्चे की हालत नाजुक
Delhi News: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबक नौ बजे के करीब घटना के बारे में पीसीआर कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि सभी घायलों को इलाज आरएमएल अस्पताल में किया जा रहा है और सभी की हालत स्थिर है। रिपोर्टों के मुताबिक घायलों में एक बच्चा शामिल है।
Delhi: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, एक क्लस्टर बस का ब्रेक फेल हो जाने से इसकी चपेट में आए तीन महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए। दरअसल, दिल्ली के रोहतक रोड पर सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास बस का ब्रेक फेल गया। इसके बाद अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे झुग्गियों में जा घुसी। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घायल लोगों की पहचान केला देवी, सुनीता, आरती एवं आर्यन के रूप में हुई है।
लोगों में रोष, रस्सियां बांधकर बस को हिलाया
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबक नौ बजे के करीब घटना के बारे में पीसीआर कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि सभी घायलों को इलाज आरएमएल अस्पताल में किया जा रहा है और सभी की हालत स्थिर है। रिपोर्टों के मुताबिक घायलों में एक बच्चा शामिल है। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। लोग बस में रस्सियां बांधकर उसे हिलाते नजर आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited