Delhi News: कारोबारी को मिली जान से मारने की धमकी, इतने लाख रुपये की मांगी रंगदारी
Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रह रहे कपड़े के एक कारोबारी को वीडियो कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस कॉल की सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस छानबीन कर रही है।
दिल्ली के एक कारोबारी को मिली जान से मारने की धमकी
Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी देने वाला बदमाश कारोबारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। पैसे मांगने वाला ये बदमाश खुद को एक नामी गैंगस्टर का साथी बता रहा है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने कपड़ा कारोबारी से वीडियो कॉल पर पैसे मांगे हैं। उसने कारोबारी को पिस्टल दिखाकर डराया है। आरोपी ने कारोबारी को अगले दिन तक पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दी है।
इस कारोबारी की कपड़े की दुकान है और इसका नाम नासिर अली बताया जा रहा है। पीड़ित गली नंबर 9, विजय पार्क मोहनपुरी का निवासी है। पीड़ित कारोबारी की कपड़े की दुकान उसके घर के नीचे ही है। पीड़ित कारोबारी नासिर अली ने बताया कि देर रात अचानक उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन उठाते ही आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू किया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस को दी सूचना
इस वीडियो कॉल से पीड़ित कारोबारी ने पुलिस में शिकायत कर जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और आरोपी के खिलाफ जबरन पैसा वसूली का मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित कारोबारी को आने वाली कॉल इंटरनेट के माध्यम से की जा रही थी। इन कॉल के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित द्वारा दी जानकारी के अनुसार कॉल पर धमकी देने वाला आरोपी खुद को नामी गैंग का बता रहा था और धमकी दे रहा था कि अगर जिंदा रहना है तो 25 लाख का इंतजाम कर ले। डरते-डरते पीड़ित ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited