Delhi: सीएम आतिशी ने पीएम मोदी से पहली बार की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

Atishi meets PM Modi: पीएम मोदी और दिल्ली की सीएम आतिशी की मुलाकात हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक पोस्ट में मुलाकात की तस्वीर साझा की, जिसे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रिपोस्ट कर ये बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

Atishi meets PM Modi

दिल्ली की सीएम आतिशी ने पीएम मोदी से की मुलाकात।

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। आतिशी द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री से उनकी यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बैठक की जानकारी दी। हालांकि, इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

सीएम आतिशी ने पीएमओ की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए ये लिखा कि 'आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। मैं हमारी राजधानी के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं।'

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद बनी हैं दिल्ली की सीएम

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद आतिशी उनकी उत्तराधिकारी बनी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited