Delhi Chunav 2025: अब 14 जनवरी को नामांकन करेंगी दिल्ली सीएम आतिशी, ये वजह आई सामने
Atishi Nomination: मुख्यमंत्री आतिशी का सोमवार को नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम था, लेकिन रोड शो में अधिक समय लगने का कारण इसे मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया गया।
दिल्ली सीएम आतिशी
Atishi Nomination: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अपने विधानसभा में एक रोड शो के बाद नामांकन दाखिल करने जाने वाली थी, लेकिन रोड शो में हुई देरी के कारण 13 जनवरी यानी सोमवार उनका नामांकन स्थगित हो गया, अब मंगलवार को वह नामांकन दाखिल करेंगी। इसके पहले रैली शुरू करने से पहले आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपने अभियान के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने 'आप' नेता मनीष सिसोदिया के साथ गिरी नगर में गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद साहिब पहुंच कर मत्था टेका।
आतिशी ने कहा कि आज मैं कालकाजी मंदिर में मां काली का आशीर्वाद लेने आई थी। मुझे विश्वास है कि मां कालका का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर, आम आदमी पार्टी और कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों पर रहेगा।' आतिशी ने कहा, 'मैंने पिछले पांच वर्षों से अपने निर्वाचन क्षेत्र में अथक परिश्रम किया है। कालकाजी के लोग मेरा परिवार हैं, वे मुझे अपनी बेटी और अपनी बहन के रूप में देखते हैं। मैं सिर्फ एक महिला नहीं हूं। मैं उनके जीवन का हिस्सा हूं। इस प्यार के लिए आभार कालकाजी।'
ये भी पढ़ें- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट कितनी असरदार? समझिए सारी ABCD
आतिशी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट करते हुए ये भी लिखा, 'आज कालकाजी ने अपनी इस बेटी पर भरोसा जताते हुए नामांकन रैली में जो जबरदस्त समर्थन और आशीर्वाद दिया, वो मैं कभी नहीं भूल सकती। कालकाजी के मेरे परिवार ने साबित कर दिया है कि वह गाली-गलौच की गंदी राजनीति नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति के साथ खड़ी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited