दिल्ली का एक शख्स जिसने कभी दाढ़ी नहीं बनाई, लेकिन देश की हजामत का 'इंतजाम' कर दिया

दिल्ली के चांदनी चौक में एक घर से शुरू हुई कंपनी आज दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट बेच रही है। एक सिख परिवार जिसमें धार्मिक मान्यताओं के चलते दाढ़ी बनाने की इजाजत नहीं है, उसी परिवार ने सेविंग क्रीम के बिजनेस को ऐसा फैलाया कि आज उनकी बनाई सेविंग क्रीम देश में सबसे ज्यादा बिकती है।

City Influencer Kochar Family.

देश को हजामत का सामान देता है ये परिवार

दिल्ली का कोचर परिवार, जिसकी सफलता ने सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश को गर्व करने का मौका दिया। एक सिख परिवार जहां धार्मिक मान्यताओं के चलते दाढ़ी बनाने की इजाजत नहीं होती है, उस परिवार ने पूरे देश और दुनिया के लिए हजामत का इंतजाम कर दिया। जी हां, बात दिल्ली के उसी कोचर परिवार की हो रही है, जिन्होंने VI-JOHN ब्रांड दिया। VI-JOHN देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली शेविंग क्रीम है। VI-JOHN में कोचर परिवार सिर्फ सेविंग क्रीम नहीं, बल्कि शेविंग फॉम और कई अन्य उत्पाद भी बनाता है। चलिए सिटी की हस्ती में जानते हैं VI-JOHN, इसके संस्थापक सुचेत सिंह कोचर और पूरे कोचर परिवार के बारे में -

VI-JOHN की शुरुआत कब हुई

बात 1960 की है, जब देश को आजाद हुए अभी 12-13 साल ही हुए थे। पुरानी दिल्ली में रहने वाले स्वर्गीय एस. सुचेत सिंह कोचर ने 1960 में VI-JOHN की शुरुआत की। कहते हैं न कुछ कर गुजरने का आईडिया तो की लोगों के दिमाग में आता है, लेकिन उस आइडिया को जमीनी धरातल पर कुछ ही लोग उतार पाते हैं। एस.सुचेत सिंह कोचर ऐसे व्यक्ति थे, जिनके पास न सिर्फ आईडिया था, बल्कि अपने आईडिया को हकीकत बनाना और उसके आगे बढ़ाने का विजन भी था। वह एक स्वप्नदर्शी और दूरदर्शी व्यक्ति थे। VI-JOHN की शुरुआत बहुत ही साधारण तरीके से एक छोटी सी मैनुफैक्चरिंग यूनिट के साथ हुई थी। इसमें पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाए जाते थे, जैसे पेट्रोलियम जेली और सुगंधित हेयर ऑयल। समय के साथ यह कंपनी लगातार बड़ी होती चली गई। कोचर परिवार की मेहनत के दम पर आज VI-JOHN देश की सबसे बड़ी पर्सनल केयर, हेल्थ केयर और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में शामिल है।

ये भी पढ़ें - 7 अलग-अलग द्वीपों को जोड़कर कब और कैसे बसाई गई माया नगरी मुंबई; कितना आया खर्च

VI-JOHN नाम कैसे पड़ा?

जैसा कि हमने ऊपर जाना VI-JOHN की शुरुआत 1960 में पुरानी दिल्ली यानी चांदनी चौक से हुई थी। प्रश्न ये है कि जब यह कंपनी चांदनी चौक से शुरू हुई और एक भारतीय ने शुरू की थी तो फिर इसका नाम विदेशी जैसा क्यों रखा गया। दरअसल उस समय देश को आजाद हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था। लोगों में इम्पोर्टेड चीजों को लेकर बड़ा क्रेज था। लोगों के लिए क्वालिटी का मतलब विदेशी नाम वाली चीज ही होता था। जैसे आज वोकल फॉर लोकल का बोलबाला है, वैसा उस समय नहीं था। उस समय लोकल को अच्छी क्वालिटी का नहीं माना जाता था। इसलिए सुचेत सिंह कोचर ने सोचा कि अंग्रेजी नाम वाले प्रोडक्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और उनका यह सोचना सार्थक भी रहा।

सिख परिवार और सेविंग क्रीम का बिजनेस

यह अपने आप में अजीब सी बात लगती है कि एक ऐसा शख्स और परिवार जिन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताओं के चलते कभी दाढ़ी नहीं बनाई, उन्होंने सेविंग क्रीम के बिजनेस में शिखर को छू लिया। कोचर परिवार की VI-JOHN सेविंग क्रीम देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेविंग क्रीम है। आज इस बिजनेस को कोचर परिवार की तीसरी और चौथी पीढ़ी आगे बढ़ा रही है।

VI-JOHN के वो शुरुआती दिन

VI-JOHN की शुरुआत एस. सुचेत सिंह कोचर ने की थी। VI-JOHN के MD रहे भूपिंदर सिंह कोचर ने एक बार बताया था कि जब वह सिर्फ 8 साल के थे और पिता के आसपास रहना पसंद करते थे। जब VI-JOHN की शुरुआत नहीं हुई थी, तब भी उनके पिता सुचेत सिंह कोचर दिल्ली में चांदनी चौक के उनके घर से पर्सनल केयर का बिजनेस चलाते थे। उन्होंने बताया कि जब घर में सुगंधित हेयर ऑयल, टेल्कम पाउडर और क्रीम के पैकेज भरे रहते थे तो उन्हें कितना अच्छा लगता था। उन्होंने बताया था कि कैसे उनके पिता बिना थके काम करते थे। कैसे वह अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए सदर बाजार के चक्कर लगाया करते थे। कई बार तो वह रविवार को भी अपने बनाए प्रोडक्ट बेचने निकल जाया करते थे। उनकी कहानी में मोड़ तब आया जब सुचेत सिंह कोचर एक बेहतरीन शेविंग क्रीम फॉर्मूला लेकर आए और उसका नाम उन्होंने VI-JOHN रखा।

ये भी पढ़ें - ये हैं दिल्ली के 7 सबसे पॉश इलाके, हर किसी के बस में नहीं यहां रहना

कोबरा और आर्चीज भी इन हाउस

VI-JOHN की सफलता से गदगद सुचेत सिंह ने कोचर कॉस्मेटिक इंटरप्राइज की नींव रखी। साल 1978 से 2002 के बीच उन्होंने GT करनाल रोड पर चार फैक्टरियां लगाईं और इनमें हर दिन 7 लाख यूनिट प्रोडक्शन तक पहुंचे। इसके बाद साल 2004 में कोचर परिवार ने अपनी मैनुफैक्चरिंग यूनिट को हिमाचल प्रदेश के बद्दी में शिफ्ट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने FMCG और हेल्थ केयर बिजनेस को अलग-अलग कर दिया। FMCG बिजनेस Maja पर्सनल केयर और हेल्थकेयर बिजनेस को Maja हेल्थकेयर डिवीजन बनाया गया। इन दोनों डिवीजन में कुल कई तरह के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। VI-JOHN ब्रांड के अंतर्गत शेविंग क्रीम, शेविंग फॉम और जेल, हेयर रिमूवल क्रीम, फेयरनेस क्रीम, स्किन क्रीम, आल्मंड हेयर ऑयल, टेल्कम पाउडर और टूथपेस्ट भी बनाए जाते हैं। कंपनी कोबरा और आर्चीज के ब्रांड नाम से डियोड्रेंट और परफ्यूम बनाती है और फीदर टच हेयर रिमूवल क्रीम भी बनाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited