होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्ली का एक शख्स जिसने कभी दाढ़ी नहीं बनाई, लेकिन देश की हजामत का 'इंतजाम' कर दिया

दिल्ली के चांदनी चौक में एक घर से शुरू हुई कंपनी आज दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट बेच रही है। एक सिख परिवार जिसमें धार्मिक मान्यताओं के चलते दाढ़ी बनाने की इजाजत नहीं है, उसी परिवार ने सेविंग क्रीम के बिजनेस को ऐसा फैलाया कि आज उनकी बनाई सेविंग क्रीम देश में सबसे ज्यादा बिकती है।

City Influencer Kochar Family.City Influencer Kochar Family.City Influencer Kochar Family.

देश को हजामत का सामान देता है ये परिवार

दिल्ली का कोचर परिवार, जिसकी सफलता ने सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश को गर्व करने का मौका दिया। एक सिख परिवार जहां धार्मिक मान्यताओं के चलते दाढ़ी बनाने की इजाजत नहीं होती है, उस परिवार ने पूरे देश और दुनिया के लिए हजामत का इंतजाम कर दिया। जी हां, बात दिल्ली के उसी कोचर परिवार की हो रही है, जिन्होंने VI-JOHN ब्रांड दिया। VI-JOHN देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली शेविंग क्रीम है। VI-JOHN में कोचर परिवार सिर्फ सेविंग क्रीम नहीं, बल्कि शेविंग फॉम और कई अन्य उत्पाद भी बनाता है। चलिए सिटी की हस्ती में जानते हैं VI-JOHN, इसके संस्थापक सुचेत सिंह कोचर और पूरे कोचर परिवार के बारे में -

VI-JOHN की शुरुआत कब हुई

बात 1960 की है, जब देश को आजाद हुए अभी 12-13 साल ही हुए थे। पुरानी दिल्ली में रहने वाले स्वर्गीय एस. सुचेत सिंह कोचर ने 1960 में VI-JOHN की शुरुआत की। कहते हैं न कुछ कर गुजरने का आईडिया तो की लोगों के दिमाग में आता है, लेकिन उस आइडिया को जमीनी धरातल पर कुछ ही लोग उतार पाते हैं। एस.सुचेत सिंह कोचर ऐसे व्यक्ति थे, जिनके पास न सिर्फ आईडिया था, बल्कि अपने आईडिया को हकीकत बनाना और उसके आगे बढ़ाने का विजन भी था। वह एक स्वप्नदर्शी और दूरदर्शी व्यक्ति थे। VI-JOHN की शुरुआत बहुत ही साधारण तरीके से एक छोटी सी मैनुफैक्चरिंग यूनिट के साथ हुई थी। इसमें पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाए जाते थे, जैसे पेट्रोलियम जेली और सुगंधित हेयर ऑयल। समय के साथ यह कंपनी लगातार बड़ी होती चली गई। कोचर परिवार की मेहनत के दम पर आज VI-JOHN देश की सबसे बड़ी पर्सनल केयर, हेल्थ केयर और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में शामिल है।

End Of Feed