Delhi News: दिल्लीवालों को मिली 350 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, सीएम और उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। जिसके बाद डीटीसी में इन बसों की संख्या बढ़कर 1650 हो गई है।

दिल्ली में 350 नई ई-बसों को मिली हरी झंडी (फोटो साभार - ANI)

Delhi News: दिल्लीवालों को 350 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली परिवहन विभाग में बसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इन नई इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन शुरू होने से डीटीसी में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1650 हो गई है।

दिल्ली सीएम ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट

इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आज हम दिल्ली के लोगों को 350 इलेक्ट्रिक बसें समर्पित कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारी ई-बसों की संख्या 1650 हो गयी है। इन 350 इलेक्ट्रिक बसों में से 300 क्लस्टर बसें बताई जा रही हैं और बाकी की 50 बसें डीटीसी की हैं। दिल्ली सरकार ने अगले साल के आखिरी तक 2,940 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी देने का फैसला किया है।

प्रदूषण कम करने में करेंगी मदद

दिल्ली सरकार लगातार बसों की संख्या में इजाफा कर रही है। दिल्ली में प्रदूषण में कमी लाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों पर जोर दिया जा रहा है। यहां लगातार बसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी कहा कि यह कदम दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे और भविष्य में भी इस तरह के कदम उठाए जाएंगे।

End Of Feed