Delhi Politics: केजरीवाल का दावा, उन्हें BJP में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है, कह दी ये बड़ी बात

Arvind Kejriwal News:आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि उन्हें बीजेपी में शामिल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

aap mla

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि आप पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच के बीच उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह झुकने वाले नहीं हैं।

'वे हमारे खिलाफ कोई भी साजिश रच सकते हैं; मैं भी दृढ़ हूं। मैं झुकने वाला नहीं हूं। वे मुझसे बीजेपी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मैंने कहा कि मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा, मैं आप सुप्रीमो ने दिल्ली के रोहिणी में एक स्कूल की आधारशिला रखने के बाद कहा, ''बीजेपी में कभी शामिल नहीं होऊंगा, बिल्कुल भी नहीं।'

'केंद्र राष्ट्रीय बजट का केवल 4 प्रतिशत स्कूलों और अस्पतालों पर खर्च करता है'

कार्यक्रम में अपने भाषण में, केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के नेतृत्व वाला केंद्र राष्ट्रीय बजट का केवल 4 प्रतिशत स्कूलों और अस्पतालों पर खर्च करता है, जबकि दिल्ली सरकार हर साल अपने बजट का 40 प्रतिशत इन पर खर्च करती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल में बंद अपने आप सहयोगियों मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन का भी जिक्र किया।

'आज सभी एजेंसियां हमारे पीछे पड़ी हैं। मनीष सिसौदिया की गलती यह है कि वह अच्छे स्कूल बना रहे थे। सत्येन्द्र जैन की गलती यह है कि वह अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवा रहे थे। अगर मनीष सिसौदिया स्कूल के बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए काम नहीं कर रहे होते, तो वह ऐसा नहीं कर पाते।'

Delhi Police Visit Atishi House: CM केजरीवाल के बाद अब आप मंत्री आतिशी के घर पर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की दस्तक, जानें सारा माजरा

गौर हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब कोर्ट पहुंच गई है। ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि केजरीवाल ईडी के समन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अदालत 7 फरवरी को सुनवाई करेगी। ईडी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएमएलए की धारा 50 के तहत जारी समन का अनुपालन नहीं किया है।

ईडी शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है

बता दें कि ईडी शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। इसको लेकर जांच एजेंसी की ओर से उन्हें अब तक 5 समन भेजे जा चुके हैं। हालांकि, केरजीवाल हर सीएम को गैरकानूनी बता रहे हैं और ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर रहे हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि ईडी का असली मकसद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है।

'दिल्ली पुलिस से करवाई जा रही नौटंकी'

वहीं, इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप में नोटिस देने पर शनिवार को प्रतिक्रिया दी। अपने आवास पर कुछ पुलिसकर्मियों के पहुंचने का एक वीडियो साझा करते हुए, केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्हें नोटिस देने के लिए आए पुलिस अधिकारियों के प्रति सहानुभूति है। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में अपराध रोकना पुलिस का कर्तव्य है, लेकिन उनसे नौटंकी करवाई जा रही है। इसीलिए दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है। उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बिना पोस्ट में यह भी कहा कि राजनीतिक आका उनसे पूछ रहे हैं कि आप के किन विधायकों से पाला बदलने के लिए संपर्क किया गया था। भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए केजरीवाल ने सवाल किया कि इस मुद्दे पर नौटंकी क्यों की जा रही है, जबकि पार्टी जानती है कि पिछले कुछ वर्षों में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर देश भर में अन्य पार्टियों की सरकारें गिराने के पीछे कौन था?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited